Tiger 3 के बिगड़े हाल, अब चंद करोड़ कमाने में भी छूट रहे पसीने, सलमान खान बोले- ‘दिवाली थी और…’

मुंबईः सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का दर्शकों के बीच बेसब्री से इंतजार हो रहा था. जब टाइगर 3 रिलीज हुई तो लगा कि यह कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, क्योंकि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 44 करोड़ से ज्यादा और फिर दूसरे दिन 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. लेकिन, रिलीज के पांचवे दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने लगी और अब हालात ये हैं कि फिल्म की कमाई हर दिन चंद करोड़ पर आकर अटक गई है. वैसे तो 12 नवंबर को रिलीज हुई टाइगर 3 ने दुनियाभर में 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है.
फिल्म की 13वें दीन की कमाई जोड़कर फिल्म अब तक 258.37 करोड़ कमा चुकी है. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि टाइगर 3 दुनियाभर में 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है और साथ ही फिल्म के कलेक्शन पर खुशी भी जाहिर की है. हालांकि, सलमान खान के फैंस को उम्मीद थी कि कलेक्शन के मामले में टाइगर 3 शाहरुख खान की पठान, जवान और सनी देओल की गदर 2 जैसी फिल्मों को जरूर मात देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इस बीच सलमान खान ने भी टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. एएनआई से बातचीत में सलमान खान ने फिल्म के कलेक्शन पर बात करते हुए कहा- ‘दिवाली का समय था और विश्व कप भी चल रहा था. हमाने सामने बहुत चैलेंज थे. लेकिन, इसके बावजूद हमें जबरदस्त आंकड़े मिले. ये वाकई अद्भुत है. हम इसके लिए बहुत आभारी हैं और बहुत खुश हैं.’
बता दें, यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ नाम से दो फिल्में रिलीज हुईं और दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. दोनों फिल्मों में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ दिखाई दीं. टाइगर 3 में सलमान-कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं और रिद्धि डोगरा, रेवती, आशुतोष राणा और विशाल जेठवा भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
.
Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 12:44 IST