Tiger 3: जयपुर में टाइगर 3 का जोरदार धमाका, सलमान-शाहरूख के एक्शन को देखने सिनेमा घरों में उमड़ी रही भीड़

अंकित राजपूत/जयपुर. दिपावली के त्यौहार के समय हमेशा सिनेमा प्रेमियों के लिए सिनेमा घरों में कोई नई फिल्म दस्तक देती हैं और इस बार सलमान खान अपने फैंस के लिए टाइगर 3 के साथ सिनेमा घरों में लौट आएं हैं. बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने उसी स्पाई एजेंट के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं. सलमान खान की टाइगर-3 दिपावली के दिन 12 नवंबर को सिनेमा घर मे दस्तक दे चुकी है और एक बार फिर से वही सलमान खान के फैंस की भीड़ अपने सुपरस्टार को एक्शन मोड़ में देखनें के लिए सिनेमा घरों में तक पहुंच रही हैं. इस बार टाइगर 3 में सलमान खान के साथ ऋतिक रोशन और शाहरुख खान ने भी कैमरों रोल करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. टाइगर 3 में सलमान खान के साथ इमरान हाशमी, कटरीना कैफ, रेवती, विशाल जेठवा भी अहम किरदार निभा रहे हैं टाइगर 3 को मनीषा शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
टाइगर 3 की करोड़ों में एडवांस बुकिंग
टाइगर 3 को लेकर सलमान खान के फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर आया लोगों में इसे देखने की उत्सुकता और बढ़ गई. फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में करोड़ों रूपए छाप लिए और लगातार एडवांस बुकिंग का सिलसिला जारी है. सलमान खान की टाइगर 3 को इस बार दिपावली की छुट्टियों का खूब फायदा मिलने वाला है. टाइगर फैंचायजी की यह तीसरी किस्त बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने वाली हैं. कई फिल्म समीक्षकों और ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार टाइगर 3 भारत में पहले दिन 30 से 35 करोड़ रूपए के बीच कमाई करेगीं, लेकिन दिपावली के दूसरे दिन से फिल्म अपनी ड़बल रफ्तार के साथ पैसे कमाना शुरू करेंगी.
जयपुर में टाइगर 3 की जोरदार दिवानगी
टाइगर 3 को लेकर पूरे भारत में सलमान खान के फैंस की भीड़ सिनेमा घरों में उमड़ रही हैं. जयपुर में भी टाइगर 3 को लेकर लोगों में दिवानगी देखने को मिल रही है. यहां लोगों ने सलमान-शाहरूख की जोड़ी को खूब इंजॉय किया. यहां तक की फैंस में इतनी दिवानगी नजर आई की लोग सिनेमा घर के पर्दे के पास जाकर डांस करते दिखाई दिए. जयपुर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल हाऊस फुल हैं. हमने जयपुर के सबसे शानदार और सबसे बड़े पर्दे वाले सिनेमा हॉल राजमंदिर में पता करने पर पता चला यहां टाइगर 3 के रात तक के सभी शो हाउसफुल है और अगले पांच दिनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. राजमंदिर सिनेमा में सुबह 9 बजे का शो देखकर निकले लोगों ने फिल्म के बारे में बताया कि टाइगर 3 में सलमान-शाहरूख और कटरीना के धमाकेदार एक्शन को लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया और फिल्म की स्टोरी भी जबरदस्त है.
.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 16:49 IST