PM Narendra Modi leads a historic Yoga session from UN Headquarters | International Yoga Day 2023 : यूएन मुख्यालय में PM मोदी ने किए योगासन, बोले- योग हमें जोड़ता है
जयपुरPublished: Jun 21, 2023 07:40:54 pm
International Yoga Day 2023 At UN Headquarters: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमरीका के न्यूयॉर्क में स्थित यूएन हेडक्वार्टर्स में एक ऐतिहासिक योग सत्र का आयोजन हुआ। इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित इस कार्यक्रम की गवाह पूरी दुनिया बनी।
यूएन मुख्यालय में PM मोदी ने किए योगासन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में आज अमरीका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) में स्थित यूएन (United Nations – UN) हेडक्वार्टर्स में एक ऐतिहासिक योग सत्र का आयोजन हुआ। पीएम मोदी के साथ यूएन के कई अधिकारियों, प्रतिनिधयों और साथ ही कई प्रवासी भारतीयों और अमरीकियों ने योग किया। पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक योग सत्र को दुनियाभर में देखा गया और अलग-अलग जगहों से लोग अपने घरों से योग करते हुए वर्चुअल रूप से इस ऐतिहासिक योग सत्र का हिस्सा बने।