Entertainment
tiger 3 advance booking open ticket rates go as high as 1600 | ‘टाइगर 3’ फिल्म के टिकट की प्राइस पहुंची 1600 रुपए…एडवांस बुकिंग में टिकटों की कीमत उड़ा रही होश

मुंबईPublished: Nov 05, 2023 09:48:23 am
Salman Khan’s Tiger 3: मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
Salman Khan rsquo;s Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू होते ही टिकटों की मारामारी मच गई। टिकटों की बिक्री शुरू होने के 16 घंटे से भी कम समय में ‘टाइगर 3 के पहले दिन के लिए शानदार तरीके से एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, 8 दिन पहले ही फिल्म की टिकटे मिलना शुरू हो चुकी हैं, इतना ही नहीं फिल्म के टिकटों की कीमत ने भी आसमान को छू लिया है।