Entertainment
tiger 3 box office collection sunday day 8 salman khan movie down earn | Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ की संडे को निकली हवा, 8वें दिन लुढ़का पूरा कलेक्शन
मुंबईPublished: Nov 19, 2023 02:47:53 pm
Tiger 3 Box Office Collection Day 8: रविवार को एक बार फिर ‘टाइगर 3’ के आंकड़े सामने आ गए हैं, फिल्म का कलेक्शन बेहद खराब रहा है।
टाइगर 3 का संडे को नहीं चला जादू
Box Office Collection Day 8: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए महज 8 दिन ही हुए हैं, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जहां सलमान खान को अपनी इस नई फिल्म से काफी उम्मीदें थी उनपर उन्हीं के फैंस ने पानी फेर दिया है। वीकेंड पर शनिवार को टाइगर 3 की कमाई शानदार हुई थी पर रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच ने टाइगर 3 का काफी नुकसान पहुंचाया है, अब Sacnilk ने टाइगर 3 के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रविवार को बिल्कुल अच्छा कलेक्शन नहीं किया है।