Tiger 3 box office collection wednesday day 11 salman khan movie earn | Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ की आंधी बुधवार को हुई शांत, 11वें दिन कलेक्शन हुआ टांय टांय फिस
मुंबईPublished: Nov 22, 2023 02:58:32 pm
Tiger 3 Box Office Collection Day 11: ‘टाइगर 3’ के बुधवार के आंकड़े सामने आ गए हैं, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नैया डूबती जा रही है।
‘टाइगर 3’ का बुधवार को औंधेमुंह गिरा कलेक्शन
Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म का कलेक्शन गिरता जा रहा है, शुरुआत में जो थिएटर्स दर्शकों से भरे रहते थे वह आधे से ज्यादा खाली हो गए हैं, इसके चलते टाइगर 3 (Tiger 3) की टिकटें भी कम रेट में मिल रही हैं, सलमान खान की टाइगर 3 का क्रेज इस तरह से कम होगा ये किसी ने नहीं सोचा था, वीकेंड में जहां फिल्म का कलेक्शन थोड़ा बढ़ा था वहीं, वीकडेज में बेहद कम हो गया है, Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, उसके नबर्स के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 11वें दिन औंधेमुंह कलेक्शन किया है…