Entertainment
Tiger 3 Box Office Collection wednesday day 11 salman khan movie earn | Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को मचाया गदर, 11वें दिन कलेक्शन हुआ आंधी
मुंबईPublished: Nov 23, 2023 08:40:15 am
Tiger 3 Box Office Collection Day 11: ‘टाइगर 3′ के बुधवार को ताजा आंकड़े आ गए हैं, ऐसे में फिल्म खिड़ती तोड़ कमाई कर रही है।
‘टाइगर 3’ ने बुधवार को मचाया गदर
Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का क्रेज बढ़ता जा रहा है, फिल्म को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है, वीकेंड के अलावा वीकडेज पर भी फिल्म प्रचंड कलेक्शन कर रही है, फिल्म की टिकट कम रेट में मिलनी शुरू हो गई है जिसकी वजह से दर्शक टाइगर 3 देखने के लिए थिएटर्स पहुुंच रहे हैं, अब Sacnilk ने ट्रेड आंकडे जारी किए हैं उसके अनुसार टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को धुआंधार कमाई की है।