Rajasthan
Tiger ST-24 Came To Jamvaramgarh Sanctuary From Ajabgarh Range Of Sariska | Jamwaramgarh Sanctuary: सरिस्का छोड़ अब जमवारामगढ़ अभयारण्य का बना राजा, जानें कैसे
जयपुरPublished: Jan 08, 2024 12:49:45 pm
Jamwaramgarh Sanctuary: सरिस्का की अजबगढ़ रेंज से जमवारामगढ़ अभयारण्य में आए टाइगर एसटी-24 को क्षेत्र का जंगल रास आ गया है। वह अब यहीं बस गया है।
Jamwaramgarh Sanctuary: सरिस्का की अजबगढ़ रेंज से जमवारामगढ़ अभयारण्य में आए टाइगर एसटी-24 को क्षेत्र का जंगल रास आ गया है। वह अब यहीं बस गया है। गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को टाइगर एसटी-24 सरिस्का से लापता हो गया था। जिसके बाद वह यहां जमवारामगढ़ अभयारण्य इलाके में आ गया और पिछले डेढ़ साल से सेंचुरी क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है।