Tigress Riddhi and her cubs hunted crocodile, video went viral, watch video – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा:- रणथंभौर नेशनल पार्क से अक्सर कई चौकाने वाले वीडियो सामने आते हैं. इस बार भी यहां कुछ ऐसा नजारा दिखा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. रणथंभौर की रानी बाघिन रिद्धी ने अपने शावकों के साथ मिलकर एक क्रोकोडाइल का शिकार किया. इस वीडियो में रणथंभौर की पॉपुलर बाघिन ‘रिद्धी’ अपने शावकों के साथ मगरमच्छ का शिकार करती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ‘रिद्धी’ को ‘रणथंभौर की क्वीन’ भी कहा जाता है.
3 शावकों के साथ किया शिकार
अखलेज अंसारी वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट ने लोकल 18 को बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर तीन में हाल ही में नेशनल पार्क की क्वीन रिद्धि ने अपने तीन शावकों के साथ 10 फिट लंबे क्रोकोडाइल का शिकार किया.उसे खाते हुए यह नजारा वहां मौजूद सभी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. सभी पर्यटक इसे देखकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें:- पहले SSC…फिर UPSC, पिता के सपने को बेटे ने किया साकार, 7 अटेम्ट में निराशा के बाद 8वीं में मारी बाजी
रिद्धी अब रणथंभौर की रानी
क्रोकोडाइल को शिकार करते देखा, तो टाइग्रेस मछली की याद आ गई. इसी प्रकार मछली ने भी एक भारी भरकम मगरमच्छ का शिकार किया था. यह नजारा बहुत ही दुर्लभ है और यह सवाई माधोपुर के रणथंभौर सेंचुरी में देखने को मिलता है. रणथंभौर पार्क में ऐसा शिकार देखना काफी दुर्लभ है. रिद्धी की ग्रैंडमदर ‘मछली’ ने भी एक बार 14 फीट के मगरमच्छ का शिकार किया था. रिद्धी को अब रणथंभौर की रानी कहा जाता है.
.
Tags: Kota news, Latest viral video, Local18, Rajasthan news, Ranthambore tiger reserve
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 12:07 IST