Till now innocent people of Dausa have been cheated, claims of independent candidate in Dausa

दौसा. दौसा सहित राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं इसके लिए दौसा में प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जा रहे हैं. दौसा में मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. प्रत्याशी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मत करने के लिए कई प्रकार के दावे कर रहे हैं. इसी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बात की और उन्होंने शिक्षा को लेकर विकास को लेकर कई दावे किए हैं.
दौसा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले रोहित कुमार शर्मा (चायवालया) ने बताया कि दौसा को आतंकवाद से मुक्त बनना है. दौसा पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र का जो कलंक लगा हुआ है उसको धोना है. दौसा में विकास की गंगा बहे उसके लिए जो नैतिक कार्य है वह करने हैं. यहां पर आमतौर पर आए नेताओं के द्वारा जातिवाद की खाइयो में दौसा को धकेल दिया और आज भी आप देखेंगे तो इन चुनाव में भी वापस वही हो रहा है कि यहां परिवारवाद के नाम पर टिकट देकर तो दूसरी और गठबंधन कर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखा देने का काम किया जा रहा है और कहीं ना कहीं इन सब में नुकसान तो भोली भाली जनता का होता है. अब जनता जागृत हो चुकी है और कहीं ना कहीं जनता चाहती है कि उनके बीच एक ऐसा प्रतिनिधि चुनकर आए जो भले किसी भी पार्टी से हो या ना हो लेकिन उनके बीच का हो, स्थानीय हो, उनके दर्द को समझता हो, उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए वह प्रयास करता हो, यही मेरे मुद्दे रहेंगे.
अपराध मुक्त होगा दौसारोहित शर्मा बताते हैं कि दौसा में विकास का मुद्दा सबसे बड़ा है उसके बाद जातिवाद का मुद्दा उसके बाद अन्य मुद्दे हैं. मैं यूं तो नहीं कहूंगा कि दौसा को हम दुबई बना देंगे लेकिन दुबई से कम भी दौसा नहीं होगा इसकी में गारंटी दौसा की जनता को मैं दे सकता हूं. दौसा में किसी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं होगा दौसा लगातार विकास की ओर बढ़ता रहेगा.
शिक्षा को लेकर हब बनाया जाएगारोहित कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा 51 संकल्प में लिए गए थे उसमें मैंने कई सारी चीज बताई थी जैसे कि दौसा में आज विधानसभा की अगर बात करूं या पूरे जिले की अगर बात करूं तो आज लगभग विद्यार्थी जयपुर, कोटा, सीकर जैसे शहरों में जाकर पढ़ रहे हैं और उन बच्चों का बच्चों के परिवारों पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है काफी पैसा लगता है. दौसा में एजुकेशन हब बन जाए इसकी मांग चार माह पहले जब भारतीय जनता पार्टी से चुनाव की तैयारी कर रहा था तब भी मैं ने उठाई थी. मेरे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र सौंपा गया था जिसमें एजुकेशन हब बनाने की मांग की थी जिसे दौसा जिले के बच्चों को बाहर अन्य शहरों में पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना पड़े.
दौसा नेताओं की ओछी राजनीति का शिकारनिर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार बताते हैं कि दौसा में नेता गंदी राजनीति करना बंद कर दें तो पानी का मुद्दा कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. हाल ही में देख लीजिए इस बार दौसा सहित पूरे प्रदेश में जो बरसात हुई, रिकॉर्ड दर्ज करने लायक बरसात हुई थी लेकिन बरसात के जल के संरक्षण के लिए कोई उपाय नहीं किया गया और बरसात का पूरा पानी व्यस्त चल गया है.
Tags: By election, Dausa news, Ground Report, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 10:56 IST