Rajasthan

Tina Dabi IAS: यूपीएससी टॉपर टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी, IAS अफसर बनना है तो नोट करें उनके खास टिप्स

नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Success Tips). आईएएस अफसर बनना आसान नहीं है. लेकिन हमारे सामने कई ऐसे अफसरों के उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. आईएएस टीना डाबी भी उनमें से एक हैं. इन दिनों वह चर्चा में हैं. आईएएस टीना डाबी जुलाई, 2023 से मैटरनिटी लीव पर थीं. सितंबर में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. अब आईएएस टीना डाबी का तबादला ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया है.

आईएएस टीना डाबी सबसे चर्चित अफसरों की लिस्ट में हैं (Most Famous IAS Officers). पहले वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उन्हें सोशल मीडिया स्टार तक कहा जाने लगा था. लेकिन फिर उन्होंने इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइट्स से दूरी बना ली थी (Tina Dabi IAS Instagram). इस साल यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा आईएएस टीना डाबी के टिप्स आजमाकर पहले ही प्रयास में अफसर बन सकते हैं.

Tina Dabi IAS Biography: यूपीएससी टॉपर रही हैं टीना डाबीटीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. वह इस बैच की टॉपर रही हैं. यूपीएससी परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल करते ही वह चर्चा में आ गई थीं. टीना डाबी सिर्फ 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गई थीं. LBSNAA में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी मिला था. आईएएस टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में महाप्रबंधक थे. टीना की मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में अफसर के पद पर थीं.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बनीं IAS, छोड़ दी प्राइवेट जॉब और MBA, 3 बार दी UPSC परीक्षा

Tina Dabi IAS Rank: रिवीजन पर करें फोकसटीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान अपनी तरफ से बेस्ट दिया था. लेकिन फिर भी उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह टॉपर बन जाएंगी. आईएएस टीना डाबी ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यूपीएससी एस्पिरेंट्स को कम से कम 3 बार हर विषय का रिवीजन करना चाहिए. एक हफ्ते तक आप जो भी पढ़ें, अगले हफ्ते उसको रिवाइज जरूर करें. इससे चीजें दिमाग में स्थायी तौर पर फिट हो जाएंगी और आप परीक्षा में अपना बेस्ट दे पाएंगे.

UPSC Topper Tips: टॉपर बनने की नहीं थी उम्मीदटीना डाबी ने आईएएस अफसर बनते ही इंटरव्यू देने शुरू कर दिए थे (Tina Dabi Interview). साल 2015 में यूपीएससी रिजल्ट जारी होने से पहले तक वह बहुत स्ट्रेस में थीं. यह उनका पहला प्रयास था और उन्हें इस बात पर भी यकीन नहीं था कि वह इसमें पास हो पाएंगी या नहीं. यूपीएससी रिजल्ट जारी होने से पहले हर परीक्षार्थी की तरह उनकी भी नींद उड़ी हुई थी. तब तक उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि वह न सिर्फ अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगी, बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी कर लेंगी.

यह भी पढ़ें- नौकरी के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? काम आएंगे IFS अफसर के टिप्स

Tags: IAS Tina Dabi, Success Story, Upsc exam, Upsc topper

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 08:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj