Tech

Tinder shares new online dating rulebook for people before International Women Day in hindi / International Women’s Day: ट‍िंडर ने जारी की नई Online Dating रूलबुक, बताया- क्‍या चाहती हैं लड़क‍ियां / Hindi news, tech news

Last Updated:March 05, 2025, 20:12 IST

International Women’s Day: टिंडर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ‘उसकी नई डेटिंग रूलबुक’ पेश की है, जिसमें भारतीय युवा महिलाओं की प्राथमिकताओं को दर्शाया गया है: सम्मान, सुरक्षा और कंपैटिबिलिटी.International Women’s Day: ट‍िंडर ने जारी की नई Online Dating रूलबुक

ट‍िंडर ने रूलबुक जारी क‍िया. बताया लडक‍ियां क्‍या चाहती हैं.

हाइलाइट्स

टिंडर ने नई डेटिंग रूलबुक जारी की है.महिलाओं की प्राथमिकताएं: सम्मान, सुरक्षा और कंपैटिबिलिटी.रूलबुक का पालन न करने पर बैन हो सकते हैं.

Happy Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) से पहले, टिंडर ने ‘उसकी नई डेटिंग रूलबुक’ (Her New Dating Rulebook) पेश की है, जिसमें बताया गया है कि भारत में युवा महिलाएं अब क‍िसी भी र‍िश्‍ते क्‍या चाहती हैं और वो किस तरह आधुनिक रिश्तों को फिर से नए स‍िरे से परिभाषित कर रही हैं. नए डेटिंग ट्रेंड्स से पता चलता है क‍ि अब मह‍िलाएं पुरानी जेंडर भूमिकाओं की बजाय सम्मान और सुरक्षा को प्रायोर‍िटी पर रखती हैं. डेट‍िंग ट्रेंड्स ये भी बताते हैं क‍ि अब लडक‍िया महज आकर्षण पर नहीं, बल्‍क‍ि कंपैट‍िब‍िल‍िटी को प्राथम‍िकता देती हैं.

टिंडर ने दरअसल, हाल ही में एक सर्वे क‍िया था, ज‍िसमें उसने पाया क‍ि भारत में 44% युवा महिला यूजर्स नए लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं, जबकि 38% नए अनुभवों की तलाश में हैं. दूसरी ओर ट‍िंडर के सर्वे से ये भी पता चलता है क‍ि मह‍िलाएं क‍िसी र‍िश्‍ते से क्या चाहती हैं और इसके नतीजे बताते हैं क‍ि उनके ल‍िए आपसी सम्मान और वैल्‍यू ज्‍यादा मायने रखती है . इस सर्वेक्षण के नतीजों के आधार पर ही ट‍िंडर ने नई डेट‍िंग रूलबुक जारी की है, ज‍िसका पालन सभी यूजर्स को करना होगा.

यह भी पढ़ें: BSNL लाया Holi धमाका ऑफर, इस कीमत में म‍िल रही 14 महीने की वैलिड‍िटी; लोगों ने कहा- इससे सस्‍ता क्‍या म‍िलेगा

अब सम्मान है प्रायोर‍िटीटिंडर के सर्वेक्षण में ये सामने आया है क‍ि 51% युवा महिलाओं का मानना ​​है कि आधुनिक शिष्टाचार का मतलब है वादे निभाना, जैसे समय पर आना या किसी प्‍लान का पालन करना. 36% मह‍िलाएं मानती हैं क‍ि भले ही वो दरवाजा आपके लि‍ए न खोले, जो एक प्रतीकात्मक जेस्‍चर है, लेक‍िन उसका पूरा ध्‍यान डेट‍िंग पर हो. यानी वो डेट‍िंग के वक्‍त कोई दूसा काम अपने साथ न ले आए. जबकि 31% सभी जेंडर के लिए बुनियादी सम्मान की अपेक्षा करती हैं, 36% का मानना ​​है कि एक सच्चा साथी उनकी करियर महत्वाकांक्षाओं को प्रोत्साहित करता है.

सुरक्षा सबसे जरूरीमह‍िला यूजर्स के ल‍िए उनकी सुरक्षा टॉप प्रायोर‍िटी है. अगर उन्‍हें कोई गलत संदेश भेजता है तो इसका मतलब ये हुआ के वो व्‍यक्‍त‍ि उनके ल‍िए ठीक नहीं है. इसके ल‍िए ट‍िंडर का एक AI फीचर है जो ‘Are You Sure?’ और ‘Does This Bother You?’ के जर‍िये मह‍िलाओं की मदद करता है और जैसे ही उसे लगता है क‍ि गलत इंटैक्‍शन हो रहा है तो वो इसकी र‍िपोर्ट कर देता है. 44% मह‍िलाएं ऐसे लोगों से ही बात करना चाहती हैं, ज‍िनके प्रोफाइल वेर‍िफाइड हों. इसके अलावा 53% उन लोगों से बात करना चाहती हैं, ज‍िनकी फोटो स्‍पष्‍ट हो. मह‍िलाएं शर्टलेस म‍िरर सेल्‍फी को पसंद नहीं करती हैं.

कनेक्शन और कंपैट‍िब‍िल‍िटीTinder पर महिलाएं सिर्फ दिखावे से ज्‍यादा की तलाश में रहती हैं. 47% अधूरे प्रोफाइल को एक बड़ा रेड फ्लैग मानती हैं और ऐसे बायो को प्रायोर‍िटी देती हैं, जो वास्‍तव में र‍ियल लगते हैं. 37% कई फोटो वाली प्रोफाइल पसंद करती हैं और 35% शेयर जीवनशैली और रुचियों को महत्व देती हैं. इसके अलावा, 41% क्लिच से भरे बायो को नापसंद करती हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 05, 2025, 20:12 IST

hometech

International Women’s Day: ट‍िंडर ने जारी की नई Online Dating रूलबुक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj