Rajasthan

यात्री सुविधाओं में बढ़ावा देने के लिए उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के के ठहराव में हुआ बदलाव To improve passenger amenities, there has been a change in the stoppage of Udaipur City-New Jalpaiguri-Udaipur City Weekly Express train.

उदयपुर : रेलवे प्रशासन ने उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को अब सलौना स्टेशन पर ठहराव करने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा देखते हुए यह फैसला लिया गया है. फिलहाल यह प्रायोगिक के तौर पर आगामी आदेशों तक ही होगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल-सेवा 31 अगस्त को उदयपुर सिटी से रात के 12:45 पर रवाना होगी. यह ट्रेन सलौना स्टेशन पर दोपहर 12:06 बजे रुकेगी. फिर वहां दो मिनट के ठहराव के बाद 12:08 पर रवाना होगी. इसी तरह, गाडी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 2 सितंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 8:25 पर रवाना होगी. यह सलौना स्टेशन पर दोपहर 14:10 पर रुकेगी और दो मिनट बाद 14:12 पर रवानाहो जाएगी.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहरावउदयपुर सिटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच में यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, ओल्ड दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ चारबाग, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया सरदार, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरनगर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, कटिहार जंक्शन, किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव रहेगा.

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj