धूप से बचने के लिए स्कूटी सवार ने निकाला देसी जुगाड़, अजब-गजब तरीका देख लोग हैरान
उत्तर भारत इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में है. कई राज्यों में पारा 45 के पार जा चुका है. राजस्थान में भी पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण लोगों के हाल बेहाल हैं. दोपहिया वाहन चालकों की बात करें, तो हालात इस तरह खराब हैं कि जब धूप में निकलते हैं तो सिर से लेकर पूरे शरीर पर गर्म हवाएं इस कदर उनको परेशान कर देती हैं कि मानो ऐसा लगता है कि उनका पूरा शरीर किसी ने भट्टी में डाल दिया गया हो. इसी गर्मी के बीच पाली के अंदर एक युवक ने दोपहिया वाहन पर कुछ इस तरह जुगाड़ किया है ताकि गर्म हवाओं से उसको राहत पहुंच सके.
इस युवक ने अपनी स्कूटी पर कपड़े और प्लास्टिक शीट से बने फ्रेम का इस्तेमाल करते हुए वाहन के दोनों तरफ उसको बांध दिया है, जिससे सिर के ऊपर से लेकर स्कूटी चलाते समय मुंह पर आने वाली हवा से बचाव हो पा रहा है. इस तरह का जुगाड़ पूरे पाली शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पाली की बात करें, तो फिलहाल जो तापमान है, वह 45 से भी पार पहुंच गया है. जिससे लोग मुश्किल से अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं.
प्लास्टिक शीट बनी लोगों के लिए चर्चा का विषययुवक का नाम प्रकाश जांगिड़ है. वह यह स्कूटी टैक्सी चलाता है. प्रकाश ने बताया कि उसके एक परिचित ने उसे यह फ्रेम गिफ्ट किया था. तपती धूप में उसकी परेशानी को समझते हुए उसे यह दिया था. फिर उसने इसे स्कूटी में लगाया और इससे उसे राहत मिली है. खासकर सिग्नल पर ग्रीन लाइट का वेट करते हुए भी गर्मी से राहत मिलती है. इसमें आगे से प्लास्टिक शीट लगी है, जिसे चेन के माध्यम से लगाया व हटाया जा सकता है.
देशी जुगाड़ से मिली गर्मी से राहतइस तरह का किया गया जुगाड़ दोपहिया वाहन चालकों के लिए रामबाण काम कर सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हर कोई इस तरह के जुगाड़ को अपनाकर ही इस गर्मी से राहत पाने की बात भी कह रहा है. जिस तरह पारा दिन ब दिन बढता जा रहा है उससे वाहन चालक सही सोचते हैं कि घर से जब जरूरी काम के वक्त निकलना हो, तो इस तरह का जुगाड़ किया जाए ताकि गर्मी से राहत पा सकें.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 15:58 IST