‘सर्वाइव करने के…’ बॉलीवुड में हुए FLOP, तो बांग्लादेश में जाकर किया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम, खोली इवेंट कंपनी
मुंबई. चंकी पांडे ने 1980 दशक में करियर की शुरुआत की और 90 के दशक आते-आते लीड हीरो बने. लेकिन बाद के सालों में उन्हें लीड रोल मिलना कम हो गया. उन्हें कैरेक्टर रोल निभाने शुरू किए लेकिन बाद में ये भी मिलना बंद हो गया. फिर उन्होंने बांग्लादेश का रुख किया. वहां फिल्मों में काम किया और वहां के सुपरस्टार भी बने. बांग्लादेश इंडस्ट्री में काम करने के साथ-साथ उन्होंने कई और भी काम किए जिनमें प्रॉपर्टी डीलर और रियल एस्टेट का बिजनेस भी शामिल हैं. चंकी ने बांग्लादेश में अपने करियर और काम को लेकर कई खुलासा किया है.
चंकी पांडे ने ‘वी आर युवा’ के लिए बेटी अनन्या पांडे के साथ चैट में बांग्लादेश में काम करने के बारे में बात की. उन्होंने अनन्या को बताया कि 90 के दशक की शुरुआत के बाद उनका करियर खत्म होने लगा था. उन्होंने कहा, “मेरे पास सच में कोई काम नहीं था. मुझे जो एकमात्र फिल्म मिली, वह थी ‘तीसरा कौन’, और उसके बाद काम मिलना पूरी तरह से बंद हो गया.”
चंकी पांडे ने बांग्लादेश को घर बनाया
चंकी पांडे ने कहा, “इसलिए मैं बांग्लादेश चला गया, वहां फ़िल्में कीं. सौभाग्य से वे कामयाब रहीं और मैंने 4-5 साल तक उसे अपना घर बना लिया. लेकिन हां, यह डरावना था. लेकिन असल में मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैंने एक इवेंट कंपनी खोली. फिर मैंने इवेंट करना शुरू कर दिया. मैंने ज़मीनकी डील करना, प्रॉपर्टी खरीदना शुरू कर दिया.”
सर्वाइव करने के लिए घर-घर जाकर करते थे ये कोशिश
चंकी पांडे ने आगे कहा, “सोचो कि घर-घर जाकर कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने बस अपना अहंकार एक तरफ़ रखा और मैंने कहा कि मुझे सर्वाइव करने की ज़रूरत है और इसलिए मैंने ये सब किया लेकिन मैंने उस प्रोसेस में बहुत कुछ सीखा.” अनन्या ने उनसे पूछा कि क्या उनके पेरेंट्स ने उनकी मदद की?
चंकी पांडे के पेरेंट्स को नहीं पता थी फाइनेंशियल कंडिशन
चंकी पांडे ने ककहा कि वह अपने पेरेंट्स से पैसे नहीं ले सकते. उन्होंने कहा, “अगर आप एक लड़के हैं और आपने अपना करियर शुरू किया है, तो अब आप उनके पास वापस जाकर यह नहीं कह सकते कि मुझे पैसे चाहिए.” हालांकि, चंकी ने यह भी क्लियर किया कि उनके पेरेंट्स को उनकी फाइनेंशियल कंडिशन के बारे में नहीं पता था.
Tags: Ananya Panday, Chunky pandey
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 16:07 IST