Tobacco warning on OTT, BJP MP Manoj Tiwari Raise question in Parliament | OTT पर नई तंबाकू चेतावनी का समय नजदीक, सोशल मीडिया के साथ-साथ संसद में भी गरमाई बहस

नई दिल्लीPublished: Aug 01, 2023 10:23:12 pm
ओटीटी प्लेटफार्म्स पर तंबाकू संबंधी चेतावनी को लागू करने की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही इस संबंध में बहस गर्माती जा रही है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ओटीटी पर तंबाकू प्रमोशन को ले कर लोकसभा में चिंता जताई है। उन्होंने संसद में हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से लाए गए नियमों को बेहद जरूरी बताया।
OTT पर नई तंबाकू चेतावनी का समय नजदीक
ओटीटी प्लेटफार्म्स पर तंबाकू संबंधी चेतावनी को लागू करने की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही इस संबंध में बहस गर्माती जा रही है। सोमवार को संसद में भाजपा सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने ओटीटी पर तंबाकू के प्रमोशन को ले कर जोरदार हमला किया। दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ओटीटी पर जिस तरह धुम्रपान और तंबाकू सेवन के दृष्यों की भरमार हो रही है वह बेहद चिंताजनक है। भाजपा सांसद ने लोकसभा में कहा कि फिल्मों के बाद इन दिनों ओटीटी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें बहुत अच्छा काम भी हो रहा है। लेकिन हर सीन में सिगरेट पीना, धुएं उड़ाना, तंबाकू चबाना, यह जैसे फैशन हो गया है। जबकि ना कलाकार ऐसा चाहता है ना प्रोड्यूसर ना डायरेक्टर चाहता है। ना ही दर्शक ऐसा चाहते हैं। फिर यह चाहता कौन है?