Rajasthan
Today ‘Hindustan’ has become somewhat distant from our films: Sunny | आज हमारी फिल्मों से ‘हिंदुस्तान’ कुछ दूर हो गया है: सनी

‘गदर 2’ के प्रमोशन के लिए पत्रिका झालाना ऑफिस पहुंचे ‘तारा’ और ‘सकीना’
जयपुर। ‘मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, वो हमेशा यूथ सेंट्रिक रही हैं। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से यूथ से मिलता हूं, तो लोग बताते हैं कि हमने आपकी फलां फिल्म देखी थी और उससे इंस्पायर होकर हमने इस अच्छाई को अपनाया। बतौर एक्टर जब हम काम कर रहे होते हैं, तो हमें खुद भी नहीं पता होता कि इसका लोगों पर क्या असर पड़ेगा। हालांकि, समय बीतने के साथ हर एक्टर को अपने ऊपर बतौर कलाकार एक जिम्मेदारी का अनुभव होता है। आज का यूथ जानना चाहता है कि हमारी हिस्ट्री क्या है।’ अपनी फिल्मों और किरदारों के बारे में ये कहना था एक्टर सनी देओल का।