Rajasthan

सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज, 2 साल पहले आज ही के दिन बने थे सीएम, जानें कैसा है राजनीतिक सफर

Last Updated:December 15, 2025, 10:18 IST

CM Bhajanlal Sharma Birthday: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अपना 58वां जन्मदिन मनाया. खास संयोग यह रहा कि ठीक दो साल पहले इसी दिन उन्होंने प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. गांव से राजनीति की शुरुआत कर संगठन के विभिन्न पदों से होते हुए मुख्यमंत्री बने शर्मा का सफर संघर्ष और समर्पण की मिसाल है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कृषि, रोजगार, बिजली, निवेश और एमएसएमई सेक्टर पर विशेष फोकस किया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना, गोसेवा और हवन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.2 साल पहले आज ही के दिन सीएम बने थे भजनलाल शर्मा, जानें कैसा है राजनीतिक सफरराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज है 58वां जन्मदिन

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है. 15 दिसंबर 1967 को भरतपुर जिले के नदबई में जन्मे भजनलाल शर्मा आज 58 वर्ष के हो गए हैं. खास बात यह है कि ठीक दो साल पहले, 15 दिसंबर 2023 को ही उन्होंने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. यह संयोग उनके राजनीतिक जीवन की एक अनोखी मिसाल है, जहां जन्मदिन और सत्ता की कमान एक ही तारीख पर जुड़ी हुई है. आज राज्यभर में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, जबकि शर्मा खुद विकास कार्यों पर फोकस कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना जन्मदिन सेवा कार्यों में जुटकर मनाया. इस खास दिन पर देश-प्रदेश की नामचीन हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भूपेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने सीएम को बधाई दी. दिन की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना से हुई. मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी गीता देवी के साथ सीएमआर से मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा की.

गौशाला में प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए किया हवन

इसके बाद वे गोविंद देव जी मंदिर गए और फिर सांगानेर की पिंजरापोल गौशाला पहुंचे. यहां गोसेवा कर उन्होंने जन्मदिन मनाया. राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, मंत्री जोराराम कुमावत सहित कई नेता-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. गौशाला में प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए हवन रखा गया, जिसमें सीएम दंपति ने आहुति दी. शर्मा ने गोपूजन भी किया. इस बीच, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने भी व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने शर्मा के विकास कार्यों की सराहना की. यह दिन सीएम के लिए सेवा और आध्यात्मिकता का प्रतीक बना रहा.

Best wishes to Rajasthan CM Shri Bhajanlal Sharma Ji on his birthday. He is making noteworthy efforts to add vigour to the state’s development journey and fulfil the dreams of the youth. May he be blessed with good health and a long life.@BhajanlalBjp

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj