व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद खास है आज का दिन, दांपत्य जीवन वालों को रहना है सावधान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 13:54 IST
मकर राशि: ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, 19 फरवरी, बुधवार को मकर राशि के चंद्रमा सुबह 6:49 तक तुला राशि में रहेंगे, जिसके बाद वे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन स्वाति नक्षत्र के साथ सृष्टि तिथि का सं…और पढ़ेंX
मकर राशि
हाइलाइट्स
व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभकारी दिन.दांपत्य जीवन में तनाव की संभावना.परीक्षाओं में सफलता के शुभ योग.
मोहित शर्मा/करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 19 फरवरी, बुधवार का दिन बेहद खास रहेगा. खासकर व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन और भी अच्छा साबित होगा. व्यापार में वृद्धि और लाभ के प्रबल योग हैं, वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं. ऑफिस में आपके काम की तारीफ और मान-सम्मान भी मिलेगा. हालांकि, गृहस्थ जीवन में यह दिन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है. पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होने की संभावना है.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 19 फरवरी, बुधवार को मकर राशि के चंद्रमा सुबह 6:49 तक तुला राशि में रहेंगे, इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन स्वाति नक्षत्र में सृष्टि तिथि रहेगी. उनका कहना है कि यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास है, विशेषकर व्यापारियों के लिए. व्यापार में वृद्धि और लाभ के अवसर मिलेंगे.
नौकरीपेशा लोगों के लिए खास ज्योतिषी के अनुसार, नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह दिन खास रहेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों की ओर से आपके काम की सराहना की जाएगी और पदोन्नति के संकेत भी हैं.
दांपत्य जीवन के लिए परेशानी ज्योतिषी के अनुसार, 19 फरवरी का दिन दांपत्य और गृहस्थ जीवन वालों के लिए थोड़ा भारी है. पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होने की संभावना है. संतान का स्वास्थ्य भी इस दिन खराब रह सकता है, लेकिन परिवार के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
परीक्षा निकालने के लिए शुभ दिन मकर राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए शुभ योग बन रहे हैं. बस पैसों की लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी. जरूर करें यह उपाय: इस दिन मकर राशि के जातकों को गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और किसी गणेश मंदिर में जाकर कैथ का फल चढ़ाना चाहिए.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 13:13 IST
homeastro
मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें उपाय