Rajasthan

मकर राशि वालों के लिए आज खुलेंगे किस्मत के दरवाजे; नौकरी, प्रेम और पैसा सब देगा खुशखबरी!

आज का मकर राशिफल. मकर राशि के जातकों के लिए 23 दिसंबर यानी आज दिन बेहद शुभ और सफलता देने वाला साबित हो सकता है. आज आपका ऊर्जा स्तर शानदार रहेगा और आप खुद को पहले से अधिक आत्मविश्वासी व पावरफुल महसूस करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को विशेष रूप से किसी राजकीय कार्य में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. वहीं प्रेम संबंधों के लिहाज से भी आज का दिन खास और यादगार रहने वाला है.

जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ओवरऑल काफी अच्छा रहेगा. आज आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा, जिससे आप हर काम पूरे जोश और तन्मयता के साथ करेंगे. किसी भी जिम्मेदारी को अधूरा छोड़ने का आपका स्वभाव आज नहीं रहेगा और आप अपने कार्यों को पूरी लगन से पूरा करेंगे.

व्यापारियों के लिए खास है आज का दिनव्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है.आज का पूरा दिन हंसते-खिलखिलाते माहौल में बीतेगा. कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई बड़ी और सकारात्मक खबर भी आज मिल सकती है. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए विचार और क्रिएटिव आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. इसके साथ ही कुछ ऐसे प्रभावशाली और सहयोगी लोग भी आपकी जिंदगी में आ सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे.

नौकरीपेशा वालों के लिए कैसा रहेगा दिननौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन बेहद अनुकूल है. राजकीय या सरकारी कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. ऑफिस में बॉस और सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा. यदि किसी सरकारी दफ्तर में आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो आज उसके पूरे होने की संभावना है.

स्टूडेंट्स दें ध्यानस्टूडेंट्स को आज थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप किसी नए विषय का चयन कर सकते हैं या पढ़ाई के लिए नया तरीका अपना सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे छात्र इनोवेशन और नए तरीकों से स्टडी कर लाभ उठा सकते हैं.

आज मनचाहा प्यार पाने की प्रबल संभावनाविवाहित और प्रेम संबंधों में जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद रोमांटिक और खुशनुमा रहेगा. लवर्स के बीच प्यार और नजदीकियां बढ़ेंगी. वहीं जो मकर राशि के जातक सिंगल हैं, उन्हें आज मनचाहा जीवनसाथी मिलने के योग बन सकते हैं. कुछ लोगों को प्रेम प्रस्ताव या विवाह का प्रस्ताव भी मिल सकता है.

हेल्थ के लिहाज से कैसा रहेगा दिनस्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रूप से अच्छा रहेगा, लेकिन खानपान में सावधानी जरूरी है. आज भारी और तला-भुना भोजन करने से बचें.

मकर राशि के लिए आज का उपायआज मकर राशि के जातकों को मां भगवती की उपासना करनी चाहिए. संभव हो तो दिन की शुरुआत दुर्गा कवच या दुर्गा चालीसा के पाठ से करें. यदि यह संभव न हो, तो कम से कम अपने गुरु मंत्र का जाप अवश्य करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj