आज बेटे ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया…खुद पिता के रिटायमेंट ऑर्डर पर किया साइन, 8 सालों से साथ कर रहे थे काम

बीकानेर:- बीकानेर में मंगलवार को 31 दिसंबर को एक अनूठा और अद्भुत संयोग देखने को मिला. इस दिन एक पुत्र ने अपने पिता के रिटायरमेंट ऑर्डर पर साइन किए. मामला बीकानेर के पांचू के पास बंधडा गांव की सरकारी स्कूल का है, जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधड़ा में एक बेटे ने अपने पिता के सेवानिवृत्त कार्यमुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर किए.
इस विद्यालय के शिक्षक जोगा राम जाट मंगलवार को अपनी 39 वर्ष 2 माह 20 दिन की गौरवशाली सरकारी सेवापूर्ण कर अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए. इनके सेवानिवृत्त कार्यमुक्त आदेश पर उनके पुत्र श्याम सुंदर चौधरी ने हस्ताक्षर किए, जो इस विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं. पिता-पुत्र दोनों इस विद्यालय में जून 2016 से एक साथ कार्यरत हैं. पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने पिछले 8 सालों में विद्यालय की भौतिक, शैक्षिक विकास और विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है.
जिला एवं उपखंड स्तर पर हो चुके हैं सम्मानित इस दौरान इनके पुत्र श्याम सुंदर चौधरी 2022 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी पुरस्कृत हुए. शिक्षक जोगाराम जाट ने अपनी सेवा अवधि के दौरान आकस्मिक अवकाश के अलावा किसी तरह के अन्य अवकाश(मेडिकल,उपार्जित) का उपभोग नहीं किया. इनके पढ़ाये हुए अनेकों विद्यार्थी राज्य एवं देश के विभिन्न विभागों में राजकीय सेवा में चयनित होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. जाट अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं.
विद्यालयों के विकास में आर्थिक मददराम जाट हमेशा ही समय की पाबंदी, अनुशासन प्रिय और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल रहे हैं. इन्होंने सेवानिवृत्ति पर अपने सेवानिवृत्ति परिलाभ से अपनी सेवाकालीन विद्यालयों राउमावि बंधड़ा में 31000 रुपए, राउमावि केड़ली में 11000 रुपए और राप्रावि देवानाडा केड़ली में 5100 रुपए विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. इनके सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में संस्था प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, ग्राम पंचायत बंधड़ा के सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राम सियाग, समस्त शाला स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे. विद्यालय विकास में आर्थिक सहयोग प्रदान की घोषणा के लिए एसएमसी अध्यक्ष श्रवण राम सियाग ने शिक्षक का आभार प्रकट किया.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 12:05 IST