Health
मिक्सर ग्राइंडर या सिलबट्टा? किसका मसाला होता है शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद?

Best Option For Grinding Spices: बचपन में हम सबने अपने घरों में मां-दादी को सिलबट्टे पर चटनी या मसाला पीसते देखा है. हालांकि गावों में अभी भी कुछ घरों में सिलबट्टे का इस्तेमाल होता है. वहीं शहरों में किचन में सिलबट्टे की जगह मिक्सर ने ले ली है. मिक्सर में बस 2 मिनट मसाला तैयार हो जाता है.