Rajasthan
Today Weather: Biporjoy Cyclone Will Arrive Soon With Heavy Rain Alert Announced | IMD Alert: राजस्थान में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: Jun 11, 2023 04:20:44 pm
Weather Update : अरब सागर में आ रहे तूफान बिपरजॉय भीषण चक्रवात में बदल गया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यह तूफान गुजरात के पोरबंदर 450 किमी, द्वारका से 490 किमी और कच्छ के नालिया के से 570 किमी दूर है।
weather update : जयपुर। अरब सागर में आ रहे तूफान बिपरजॉय भीषण चक्रवात में बदल गया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यह तूफान गुजरात के पोरबंदर 450 किमी, द्वारका से 490 किमी और कच्छ के नालिया के से 570 किमी दूर है। यह रविवार देर शाम या सोमवार तक गुजरात पहुंच सकता है। इस दौरान 10 से 12 जून तक 80 से 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। 14-15 जून को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।