कुम्भ यात्रा के लिए उदयपुर से चल रही स्पेशल ट्रेन, 6 दिनों का विशेष पैकेज, रहने, खाने और घुमने की व्यवस्था

उदयपुर:- प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ है. इसके लिए रेलवे उदयपुर से स्पेशल टूर ट्रेन चलाएगी. यह 24 जनवरी को सुबह 8 बजे रवाना होगी, जो जयपुर, अलवर, आगरा होते हुए वाराणसी, प्रयागराज और अंत में अयोध्या जाएगी. पांच रात और 6 दिन की यह ट्रिप 29 जनवरी को पूरी होगी. यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी व गंगा आरती के दर्शन कराए जाएंगे. कोच थर्ड एसी और सामान्य स्लीपर होंगे. इनमें 20 से 28 हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराया होगा.
जानें यात्रा का पूरा शेड्यूलबता दें कि ट्रेन में 698 सीटें होंगी और प्रयागराज में यात्रियों को आईआरसीटीसी के बनाए स्पेशल टेंटों में ठहराया जाएगा. एक टेंट में 4 लोग रह सकेंगे. प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ रहेगा. आईआरसीटीसी द्वारा प्रयागराज में इस तरह की टेंट सिटी बनाई जाएगी. 24 जनवरी को उदयपुर से सुबह 8 बजे रवाना हुई ट्रेन 25 जनवरी सुबह 11:30 बनारस पहुंचेगी. गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे. फिर रात्रि विश्राम होगा और 26 जनवरी को सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए यात्री रवाना होंगे. प्रयागराज के महाकुंभ ग्राम में टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी.
भोजन के बाद कुंभ के लिए भेजे जाएंगे और फिर रात्रि विश्राम भी टेंट में रहेगा. 27 जनवरी को वाया रोड से वापस वाराणसी लाया जाएगा. यहां काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमानजी व तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और फिर रात्रि विश्राम होगा. 28 जनवरी को ट्रेन से दोपहर 1 बजे यात्री अयोध्या पहुंचेंगे. राम जन्म भूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन होंगे और रात 9:30 बजे यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी, जो 29 जनवरी को रात 10:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- अचानक 100 पुलिस वाले खोजी डॉग्स के साथ मोहल्ले की करने लगे जांच, एक-एक घर को तलाशने लगे, जानें क्या है माजरा
स्टैंडर्ड में एसी कोच, इकोनॉमी में स्लीपर में यात्रा होगीआईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र गुर्जर ने लोकल 18 को बताया कि यात्रियों के लिए दो श्रेणी स्टैंडर्ड व इकोनॉमी होंगी. स्टैंडर्ड में प्रति यात्री 28,340रु. किराया रहेगा, जिसमें थर्ड एसी में यात्रा कराएंगे, रहने की सुविधा एसी रहेगी. इकोनॉमी में 20,375 किराया रहेगा, जिसमें नॉन एसी स्लीपर में यात्रा होगी. आवास, बस आदि सुविधाएं नॉन एसी रहेंगी. स्टैंडर्ड की 58 और इकोनॉमी की 640 सीटें हैं. उधर, महाकुंभ को लेकर उदयपुर से 19 जनवरी को यात्री ट्रेन का एक फेरा भी होगा.
Tags: Kumbh Mela, Local18, Special Train, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:55 IST