Now the land of Bharatpur will be green in monsoon. 2 lakh saplings of different varieties are being prepared in the nursery of Forest Department and will be distributed to the people

मनीष पुरी/भरतपुर. अब मानसून में भरतपुर की धरती को हरा भरा करने के लिए और लोगों के घर-आंगन व खेत में लगाने के लिए फल-फूल व छायादार किस्म के पौधे वन विभाग की ओर से पौधशाला नर्सरी में इन दिनों तैयार कराए जा रहे हैं. इसके लिए टीओएफआर योजना यानी ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान के तहत एक साल तक के 60 हजार पौधे और 2 साल की आयु तक के 1.37 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. जिसका वितरण अब शुरू कर दिया जाएगा.
अब भरतपुर में बड़ी संख्या में पौधे तैयार होने से इस बार मानसून में पेड़ लगाने के इच्छुक लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. लोग सीधे नर्सरी जाकर अपनी पसंद के पौधे लेकर अपने घर, आंगन और खेतों में लगा सकेंगे, साथ ही लोगों की मांग के अनुसार फल, फूल व छायादार पौधे भी तैयार कराए जा रहे हैं. साथ ही नर्सरी के कर्मचारी दिनभर पौधों की देखभाल में जुटे हुए हैं. पौधों की निराई गुड़ाई और देसी खाद और सिंचाई भी टाइम टाइम पर की जा रही है. इन पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन शेड भी लगाई गई है.
इतनी किस्म के पौधों को किया जा रहा है तैयारवन विभाग के रेंजर लाखन सिंह ने लोकल 18 को बताया कि मानसून में आमजन को वितरण के लिए केसर श्यामा, ग्रीन सेमल, अशोक, अमलतास, आंवला, कनेर, गुलाब, गुड़हल, जामुन, सीताफल, नींबू कटहल, पीपल, गूलर, अर्जुन, बांसबेर अनार, शीशम, शहतूत, वेगनवेलिया, जंगल जलेबी, जामुन, आदि कई किस्मों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा वन विभाग की ओर से 200 हेक्टेयर वन भूमि पर 53 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि आमजन को पौधे वितरण के लिए दरें निर्धारित की गई है. जिस में कांटेदार प्रजाति का पौधा 5 रुपये प्रति पौधे की दर से मिलेगा, इसके अलावा एक साल आयु का पौधा 2 फीट लंबाई का 6 रुपए, 2 से 3 फुट लंबाई का 10 रुपए का मिलेगा. इसके साथ ही 2 साल की आयु का 3 से 5 फीट लंबाई का पौधा 15 रुपए और 5 से 8 फीट लंबाई का पौधा 25 रुपए का मिलेगा.
सरकारी संस्थाओं को मिलेगी छूटलाखन सिंह ने बताया कि सरकारी संस्थाओं व एनजीओ को दरों में रियायत दी जाएगी. केंद्र व राज्य सरकार की संस्थाओं को राजकीय भूमि, सार्वजनिक भूमि, संस्थागत भूमि पर वृक्षारोपण के लिए में 50% की छूट दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी भूमि पर वन महोत्सव करने के लिए 1000 पौधे एक रुपए प्रति पौधे के दर से दिए जाएंगे और गैर सरकारी संस्था एनजीओ को 50 हजार से अधिक पौधे लेने पर 20% की छूट दी जाएगी.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:32 IST