Aaj Ka Mausam: स्वतंत्रता दिवस का मजा किरकिरी करेगी बारिश? कैसा होगा दिल्ली-NCR मौसम, UP-बिहार के लिए IMD का अलर्ट
नई दिल्ली. 78 में स्वतंत्रता दिवस के समझ में पूरे देश डूबा हुआ है. आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर रिकॉर्ड 11वीं बार झंडा फहराने वाले हैं. लेकिन, मौसम विभाग (आईएमडी) की पूर्वानुमान से आपकी मजा में खलल पड़ सकती है. मौसम विभाग ने 14,15 और 16 अगस्त के लिए दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग संभावना है कि 15 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के पूरे इलाके में छिटपुट बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि पूरे नॉर्थ इंडिया में मानसून अपने चरम पर है. यूपी हरियाणा पंजाब बिहार राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है, तो गुरुवार यानी की 15 अगस्त को देश के इन हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में पिछले कुछ समय से मानसून का लगातार स्थिति से जूझ रही है. अगर बात करें को अगस्त में अबतक हर दिन बारिश हुई है. सफदरजंग स्थित बेस वेधशाला में अगस्त में रिकॉर्ड 233.1 मिलीमीटर के मुकाबले कुल 222.4 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बहुत जल्द, यह आंकड़ा पार कर जाएगा और महीने के दूसरे हिस्से में बारिश अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है. बता दें कि अगस्त, वैसे भी, सबसे अधिक बारिश वाला महीना है. लगातार हो रही बारिश पीछे के महीनों कम हुई बारिश की कमी को दूर कर सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हल्की मानसूनी बारिश की छाया पड़ सकती है. लाल किले पर सुबह-सुबह होने वाले भव्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन देंगे. अगर ज्यादा उमस के बीच आसमान में बादल छाए रहे तो दिल्ली और आसपास के इलकाों में भीर बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों के बारिश से दिल्लीवासियों के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सभी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आज के दिन बारिश न हो, सभी लोग छुट्टी के दिन का मजा लें सकें.
इन जगहों पर बारिश का हालमौसम विभाग ने गंगा के मैदान और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश की अधिक संभावना है, इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है.
जयपुर: पिछले दो सप्ताह से जयपुर शहर में लगातार बारिश हो रही है, जो कभी-कभी भारी से बहुत भारी होती थी. पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही मानसून ट्रफ शहर के बेहद करीब से गुजर रही है. इसीलिए, मानसून की बारिश से 15 अगस्त के उत्वसों पर असर पड़ने का खतरा बना हुआ है। वहीं, रुक-रुक कर बारिश की पूरी संभावना है.
लखनऊ: दिल्ली और जयपुर की तरह मानसून ट्रफ लखनऊ के करीब बनी हुई है. शहर को मानसून की बारिश का सामना करना पड़ेगा. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं और समारोहों की तैयारियों में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.
मुंबई: पिछले कुछ दिनों से कोंकण तट पर कमजोर मानसून की स्थिति बनी हुई है. यहां मानसून की बारिश ज्यादातर हल्की और छिटपुट है. मौसम की स्थिति बेहतर रहने की संभावना है, जिससे स्वतंत्रता उत्सव में कोई खलल नहीं होने की संभावना है. वहीं, अगर कल के दिन मुंबई में बारिश होती भी है, तो वो बहुत हल्की और कुछ ही समय के लिए होगी. जिससे किसी भी तरह की रुकावट नहीं होगी.
Tags: 15 August, Delhi weather, Delhi Weather Alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 06:01 IST