TOFR के तहत वन विभाग ने तैयार किए 1 लाख 10 हजार पौधे, शुरु हुई खरीदारी, यह है रेट लिस्ट
सुनील साहू/चित्तौरगढ़. कपासन वन विभाग के द्वारा 1 जुलाई 2023 से पौध वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान योजना के तहत अब तक आम लोगों द्वारा 16800 पौधे नर्सरी से खरीद कर लगाए जा चुके हैं. वहीं सरकारी संस्थानों, एनजीओ व नगर पालिका द्वारा 21571 पौधे लगाए जा चुके हैं.
दरअसल कपासन की पौधशाला में कम दाम में मिलते हैं. उच्च गुणवत्ता के पौधे जिसमें अनेको प्रकार के पौधे तैयार किए जाते हैं. जिनमें फलदार, फूलदार छायादार और बेलदार पौधे प्रमुख है. फलदार पौधों में प्रमुख रूप से आंवला, अमरुद, बिलपत्र इमली, जामुन, शहतूत व सीताफल और बेलदार के अंतर्गत बोगन बेल, नीम गिलोय, मालती हार्ट प्लांट प्रमुख बेल मिलती है. वहीं, फूलदार के अंतर्गत सेमल, गुलमोहर, गुलाब, गुड़हल, बेहड़ा, चमेली, टिकोमा, अपराजिता, जैसे प्रमुख फूलदार पौधे पाए जाते हैं. इसके साथ ही छायादार पौधों के अंतर्गत इस पौधशाला में प्रमुख रूप से बरगद, नीम, पीपल व बांस के पौधे प्रमुख रूप से मिलते हैं.
वन विभाग द्वारा तैयार किए गए 110000 पौधे
पौध वितरण के अंतर्गत इस बार वन विभाग द्वारा 110000 पौधे तैयार किए गए जो अब तक 34% खरीदे जा चुके हैं. आम लोगों के लिए पौधों की रेट 1 से 10 पौधे खरीदने पर वन विभाग द्वारा 2 रुपए प्रति पौधा रेट निर्धारित की गई है. वहीं, 10 से 50 पौधे पर 5 रुपए प्रति पौधा निर्धारित की गई है. 50 से 200 पौधे खरीदने पर 10 रुपए रेट निर्धारित की गई है. एक पौधे की सरकारी संस्थानों एनजीओ व नगरपालिका के लिए 6 माह के पौधे की रेट 9 रुपए और 12 माह के पौधे की रेट 15 रुपए निर्धारित है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 19:07 IST