Business
Tomato, ginger, spinach all cross 100 prices of green vegetables have gained momentum | टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार… हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार
जयपुरPublished: Jun 28, 2023 11:58:38 am
पिछले दस दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में इस कदर वृद्धि हुई है कि लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है।
टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार… हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार
पिछले दस दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में इस कदर वृद्धि हुई है कि लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है। टमाटर, अदरक और पालक ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। अन्य सब्जियों के दामों ने भी रफ्तार पकड़ रखी है और 100 का आंकड़ा छूने को बेताब दिख रहे है। टमाटर के दामों में यह तेजी पांच सालों बाद देखी गई है। इससे पहले 2018 में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिका था। जहां पेट्रोल की कीमत 109 रुपए के आसपास है, वहीं टमाटर 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।