Rajasthan
Tomato price hike 150 kg tomatos theft in jaipur muhana mandi | Video: जयपुर में 150 किलो टमाटर चोरी, व्यापारी बोले: हमें भी लगाने पड़ेंगे बाउंसर
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 09:32:42 pm
टमाटर पेट्रोल से महंगा हुआ, तो मुहाना मंडी से 150 किलो टमाटर हुए चोरी
जयपुर. देश में टमाटर के भाव पेट्रोल से महंगे हो गए हैं। इसके चलते कहीं पर टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाए जा रहे हैं। वहीं मुहाना मंडी में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखे 150 किलो टमाटर चोर ले गए।