Rajasthan
Tomorrow Rain And Hailstorm Warning, Alert Issued In 20 Districts Of Rajasthan | राजस्थान में कल से ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी, 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 11:16:26 am
राजस्थान में 28 जनवरी से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। ओले गिरने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने 20 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर@पत्रिका। राजस्थान में 28 जनवरी से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। ओले गिरने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने 20 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट है। केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 से राज्य में बारिश होगी।