Tonk police ne bhara sweeper ki beti ka mayra Reached at wedding with DJ gifted 21000 rupees jewelery and clothes rjsr

दौलत पारीक.
टोंक. टोंक जिले के बनेठा थाने के सफाईकर्मी पप्पूलाल (Sweeper Pappulal) की बेटियों की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां बेटियों की शादी में थानेदार और थाना स्टाफ को देखकर सफाईकर्मी पप्पूलाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी की बेटियों के मामा (Mama) बनकर सबको चौंका दिया. मामा बने थानेदार और पुलिसकर्मी बाकायदा गाड़ियों के काफिले के साथ डीजे लेकर पप्पूलाल के घर पहुंचे. उन्होंने वहां सफाइकर्मी की पत्नी रेखा को चुनरी ओढ़ाई और मायरे (Mayra) में 21 हजार रुपये की नगदी समेत चांदी की ज्वेलरी और कपड़े गिफ्ट किये.
टोंक के बनेठा में हरिजन मोहल्ले में हुई इस शादी की चर्चा बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल बनेठा पुलिस थाने में साफ सफाई का काम करने वाले सफाईकर्मी पप्पूलाल की बेटी कृष्णा और ज्योति की हाल ही में शादी थी. सफाईकर्मी पप्पूलाल ने थाने के स्टाफ को शादी में आमंत्रित किया था. पप्पूलाल के अच्छे व्यवहार के चलते थानाप्रभारी सहित स्टाफ सदस्यों ने पप्पूलाल की मदद करने का विचार किया. मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते भात भरने के कार्यक्रम तक पहुंच गया.
पुलिसकर्मी डीजे लेकर पप्पूलाल के घर पहुंचे
फिर क्या था थाने के सभी पुलिसवाले इसमें शामिल होने के लिये तैयार हो गये. शादी में मायरा भरना (भात) तय किया गया. शादी में मायरा भरने के लिए थानाप्रभारी राजमल सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियों के काफिले के साथ डीजे लेकर पप्पूलाल के घर पहुंचे. उन्होंने भात में 21 हजार रुपए रोकड़, चांदी के आभूषण और कपड़े उपहार में दिये.
थानाप्रभारी राजमल ने रेखा देवी को बहन बनाकर चुनरी ओढ़ाई
पुलिस टीम के भात भरने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी इसे देखने पहुंचे. महिलाओं के मंगल गीतों के साथ पुलिस के जवानों ने भात की रस्म अदा की. पप्पूलाल की पत्नी रेखा देवी ने बहन बनकर थानेदार समेत पुलिस के सभी जवानों को तिलक लगाया. मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और जोरदार स्वागत किया. थानाप्रभारी राजमल कुमावत ने रेखा देवी को बहन बनाकर चुनरी ओढ़ाई तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस नवाचार का तालियां बजाकर स्वागत किया.
ये पुलिसकर्मी पहुंचे शादी में
बनेठा थानाप्रभारी राजमल कुमावत पत्नि के साथ शादी में पहुंचे. वहीं एएसआई बालकिशन शर्मा, एएसआई सुखलाल, हेड कांस्टेबल नंदकिशोर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, महेश चौधरी, मुकेश गुर्जर, मनोहर सिंह, राकेश, संजय, आसाराम और हरि भजन सहित महिला पुलिसकर्मी पप्पू की बेटियों की शादी में बात भरने पहुंची. इस दौरान कस्बे के कई गणमान्य लोग भी शादी में मौजूद रहे. पुलिस की इस पहल का ना सिर्फ बनेठा बल्कि पूरे जिले के लोग तारीफ कर रहे हैं.
आपके शहर से (टोंक)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Marriage news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Tonk news