Took 1 year of preparation for NET-JRF exam, 86th rank in All India, now you will get scholarship of Rs 28 lakh.. – News18 हिंदी
मोहित शर्मा/करौली. हौसले अगर बुलंद हो तो फिर सामने कितना भी बड़ा मुकाम क्यों ना हो, एक न एक दिन उस मुकाम को हौसलों के सामने घुटने टेकने पड़ ही जाते हैं. करौली के सौम्य मित्तल ने इस बात को साबित कर दिखाया है उन्होंने पहले ही प्रयास में नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभी हाल ही में जारी किए गए नेट जेआरएफ परीक्षा 2023 के परिणाम में सौम्य मित्तल ने ऑल इंडिया में मैथ सब्जेक्ट से 86वीं भी रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता से उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. अब इस एग्जाम को पास करने के बाद सौम्य मित्तल को केंद्र सरकार द्वारा 5 साल तक के लिए रिसर्च करने का मौका व ₹40000 की स्कॉलरशिप हर महीने 5 साल तक केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. खास बात यह है कि पिछड़े क्षेत्र से आने वाले सौम्य ने यह परीक्षा महज 1 साल की तैयारी में अच्छी रैंक के साथ पास की है.
सौम्य मित्तल मूलत करौली के मंडरायल उपखंड के निवासी है. उनके पिता अशोक कुमार मित्तल अभी हाल ही में तहसीलदार के पद से सेवानिवृत हुए है और उनकी मां गृहणी है. सौम्य मित्तल ने बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा साल 2023 में दी थी. जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में मैथ सब्जेक्ट से 86वीं भी रैंक प्राप्त की है. इसके लिए उन्होंने जयपुर में रहकर 1 साल कोचिंग की थी. मित्तल ने बताया कि उन्होंने बीएससी और फिर एमएससी की और उसके बाद B.Ed किया. सौम्य का सपना कॉलेज लेक्चरर बनने और रिसर्च करने का था. मैथ के साथ अच्छा रुझान होने के कारण रिसर्च करने का उनका हमेशा मन रहता था. सौम्य ने बताया कि एक बार उनके जीवन में ऐसा भी मोड़ आया जब एमएससी प्रीवियस में फेल होने के बाद उनके सपने टूटने वाले थे. सौम्य ने बताया कि उस वक्त मैंने अपने सर से मार्गदर्शन लिया और दोबारा पूरी हिम्मत मैंने एमएससी फाइनल में करीब 85% नंबर प्राप्त किए.
हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
सौम्य ने बताया कि यह परीक्षा आपको दो प्रकार से पात्रता देती है. जिसमें पहली है नेट और दूसरा है जेआरएफ, परीक्षा में हाई रैंक वालों को जेआरएफ मिलता है और कम नंबर वाले को कॉलेज लेक्चरर के लिए पात्र होते हैं. सौम्य ने बताया कि जेआरएफ में सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से हर महीने स्कॉलरशिप दी जाती है. जो पहले साल से पांच साल तक रिसर्च के दौरान मिलती है. वर्तमान में इस स्कॉलरशिप की राशि 2 साल तक 37000 रुपए प्रतिमाह है और 2 साल के बाद 42000 रुपए इसकी राशि प्रतिमाह निर्धारित है.
.
Tags: Education news, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 17:29 IST