Health
दांत के कीड़े, मुंह की बदबू, मसूड़ों का दर्द, ये मीठा तेल इन सबका दुश्मन, गठिया के लिए तो रामबाण!
02
दावा किया कि इस तेल की सबसे बड़ी खासियत ये कि यह विश्व का सबसे मीठा तेल है. ये तेल दांतों और मसूड़ों के रोगों के लिए रामबाण है. अगर दांतों में दर्द है, कीड़े हैं, मसूड़ों में सूजन-दर्द है, मुंह से दुर्गंध आती है तो इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. इसके लिए इस तेल को चार से पांच बूंद अपने हाथों में लें. दांतों पर मालिश कर लें. दिन में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर कहीं जा रहे हैं और मुंह से दुर्गंध आती हो तो आप इसे अपने दांतों में लगा लें. आपका मुंह सुगंधित हो जाता है.