JEE में टॉप 2 रैंक, IIT दिल्ली से B.Tech की डिग्री, अब अमेरिका में कर रहे हैं ये काम

Last Updated:April 05, 2025, 12:33 IST
IIT JEE Success Story: दिल से की गई मेहनत करने से सफलता कदम चूमती है. ऐसे ही कहानी एक लड़के है, जिन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए जेईई की परीक्षा में टॉप 2 रैंक हासिल की हैं.
JEE IIT Success Story: जेईई में रैंक 2 हासिल की हैं.
JEE Success Story: कहते हैं न कि अगर मेहनत दिल से की जाए, तो सफलता कदम चूमती है. फिर बचपन में देखे गए सपने ही क्यों न हो, उसे भी पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिनका बचपन से IIT से पढ़ाई करने का सपना था. उन्होंने इसे पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत की और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेंस में भी 14वीं रैंक प्राप्त किया. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम हिमांशु गौरव सिंह (Himanshu Gaurav Singh) है.
जेईई में हासिल की रैंक 2जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में रैंक 2 हासिल करने वाले हिमांशु गौरव सिंह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोरखपुर के एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की हैं. उन्हें कभी मैथ्स से डर नहीं लगा बल्कि वह उसी में मगन होकर पढ़ाई करते थे. होनहार छात्र हिमांशु गौरव सिंह ने इस परीक्षा को पास करके पूरे देश में अपने शहर का नाम रोशन किया. उनका बचपन से ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का था.
मैथ्स से काफी लगावजेईई एडवांस्ड से पहले हिमांशु ने जनवरी 2019 में आयोजित जेईई (मेन) परीक्षा में 14वीं रैंक प्राप्त की थी और 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. उनकी यह रेगुलर बेहतरीन परफॉर्मेंस उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दिखाती है. हिमांशु को गणित से विशेष लगाव है और वे इसे एक रोमांचक और आसान विषय मानते हैं. उन्हें बचपन से ही अच्छे मैथ्स के टीचर मिले हैं, जिनके आसान और रोचक तरीकों से पढ़ाने की वजह से यह विषय उनके लिए हमेशा आसान रहा है.
परिवार का पूरा मिला सपोर्टहिमांशु की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. उनके पिता लव कुश सिंह एक सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में टीचर हैं, जबकि उनकी मां रूपा सिंह एक गृहिणी हैं. परिवार का सहयोग और प्रेरणा हिमांशु की सफलता की कहानी का अहम हिस्सा रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ हिमांशु को बैडमिंटन खेलने का भी शौक है, जिससे उन्हें मानसिक ताजगी और एनर्जी मिलती है.
यहां से कर रहे हैं PhDजेईई की परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे हिमांशु ने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने एनके सिक्योरिटीज रिसर्च में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने क्वांटिटेटिव टॉवर रिसर्च कैपिटल में ट्रेडिंग इंटर्न रहें. बाद में उन्होंने वर्ष 2023 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले में PhD में दाखिला लिया. वह फिलहाल अभी बर्कले एआई रिसर्च में दूसरे वर्ष के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें…सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित नोटिफिकेशन फर्जी, Fact Check में देखिए सच्चाई, जानें डिटेल
First Published :
April 05, 2025, 12:33 IST
homecareer
JEE में रैंक 2, IIT दिल्ली से B.Tech की डिग्री, अमेरिका में कर रहे हैं ये काम