IPL Auction: ऑक्शन से पहले मिस्टर आईपीएल और यूनिवर्स बॉस ने दी हाजरी, रैना ने शेयर की फोटो

हाइलाइट्स
ऑक्शन से पहले मैच सेंटर शो पर नजर आए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी.
आईपीएल 2022 में रैना पर किसी भी टीम ने नहीं जताया था भरोसा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 Auction) के लिए ऑक्शन के शुरू होने में महज कुछ ही घंटो का समय बाकी है. यह कोच्चि में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन से मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपनी हाजरी दे दी है. दोनों खिलाड़ी इस बार मैदान में नहीं धूम नहीं मचाएंगे बल्कि एक एक्सपर्ट के तौर पर अपनी राय देते नजर आएंगे. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को बता दिया है कि वह ऑक्शन में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.
तस्वीर में क्रिस गेल, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन, एबी डीविलियर्स और स्कॉट स्टायरिस जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ये सभी दिग्गज लाइव कमेंट्री के जरिए ऑक्शन से जुड़ी हर खबर फैंस तक पहुचाएंगे. ये सभी खिलाड़ी ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा के एक शो मैच सेंटर पर एक साथ नजर आए. हालांकि, इस बार ऑक्शन में ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगेगी. 405 खिलाड़ियों ने अपना नाम नीलामी के लिए भेजा है जबकि 87 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
IPL 2023 Auction से एक दिन पहले विराट कोहली के साथी गेंदबाज का धमाका, 22 गेंद में ठोक डाली फिफ्टी
रैना पर चेन्नई ने नहीं जताया था भरोसा
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई के साथ की थी. उन्होंने सीएसके के लिए अपना भरपूर योगदान दिया है. रैना उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बावजूद मिस्टर आईपीएल पर सीएसके ने पिछले सीजन में भरोसा नहीं जताया था. इतना ही नहीं, वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. उसके बाद से ही रैना ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. हालांकि, उन्होंने बताया कि वह विदेशी लीग खेलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Csk, IPL 2023, IPL Auction, Suresh raina
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 06:45 IST