जैसलमेर के टॉप पिकनिक स्पॉट: गड़ीसर झील, सम ड्यून्स, खाभा फोर्ट

Last Updated:December 04, 2025, 19:16 IST
जैसलमेर सिर्फ सुनहरे किलों और रेत के टीलों के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ बिताए जाने वाले यादगार पिकनिक अनुभवों के लिए भी जाना जाता है. गड़ीसर झील की शांति हो या सम सैंड ड्यून्स की सुनहरी रेत, खाभा फोर्ट का सन्नाटा या कुलधरा गांव की रहस्यमयी वादियाँ – हर जगह आपको मिलेगा प्रकृति, इतिहास और मज़े का बेहतरीन संगम.
स्वर्णनगरी जैसलमेर सिर्फ अपने सुनहरे नज़ारों के लिए ही नहीं बल्कि पिकनिक मनाने के शानदार स्थानों के लिए भी मशहूर है. अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ ऐसा डे-आउट प्लान करना चाहते हैं, जहां प्राकृतिक खूबसूरती, सुकून और मज़ा सब कुछ एक साथ मिले, तो जैसलमेर के ये पिकनिक स्पॉट आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे. यहां रेत के अनोखे टीले, शांत झीलें और ऐतिहासिक किले मिलकर किसी भी आम पिकनिक को खास बना देते हैं.

गड़ीसर झील जैसलमेर का सबसे खूबसूरत और शांत पिकनिक स्थल है, यहां पानी के किनारे बैठकर स्नैक्स खाना, नाव की सवारी करना और फोटो क्लिक करना सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाता है. झील के चारों तरफ बना राजस्थानी वास्तुकला इसे और भी खास बना देती है. सुबह-सुबह या शाम के वक्त यहां का माहौल इतना सुकूनभरा होता है कि पूरा दिन यहीं बिता देने का मन कर जाता है.

सम सैंड ड्यून्स पर पिकनिक का मज़ा ही अलग है, यहां ऊंचे-ऊंचे टीलों पर बैठकर स्नैक्स खाना, कैमरे में सुनहरे नज़ारे कैद करना और हवा के साथ उड़ती रेत को महसूस करना ट्रिप को यादगार बना देता है. शाम के वक्त यहां का सनसेट, ऊंट सफारी और लोकसंगीत पिकनिक को पूरे ‘डेजर्ट फेस्टिवल’ जैसा माहौल दे देते हैं.
Add as Preferred Source on Google

खाभा फोर्ट जैसलमेर के सबसे शांत और ऑफ-बीट पिकनिक स्थलों में से एक है. यहां भीड़ नहीं, सिर्फ सन्नाटा और सामने फैला खूबसूरत रेगिस्तानी नज़ारा पूरे माहौल को जादुई बना देता है. पुराना किला, आसपास बिखरे खंडहर और प्राकृतिक सेटिंग पिकनिक को एकदम अलग, शांत और यादगार अनुभव में बदल देते हैं.

अमरसागर झील जैसलमेर में पिकनिक के लिए सबसे आरामदायक और शांत जगहों में से एक है. यहाँ झील के किनारे बैठकर स्नैक्स का मज़ा लेना, लोकल फूड का आनंद लेना और चारों ओर फैली शांति का अनुभव करना दिन को यादगार बना देता है. हल्की हवा और प्राकृतिक वातावरण इसे फैमिली और फ्रेंड्स के लिए परफेक्ट पिकनिक स्पॉट बनाते हैं.

जैसलमेर किले का परिसर सिर्फ ऐतिहासिक नज़ारों के लिए ही नहीं बल्कि पिकनिक के लिए भी परफेक्ट है. यहाँ की गलियाँ, मंदिर और आसपास के बाजार पिकनिक के साथ दिनभर घूमने का मौका देते हैं. स्ट्रीट फूड का मज़ा, फोटोशूट के लिए शानदार लोकेशन और किले की शानदार आर्किटेक्चर सब मिलकर एक यादगार अनुभव बनाते हैं.

कुलधरा गांव जैसलमेर का सबसे अलग और रहस्यमयी पिकनिक पॉइंट माना जाता है. सदियों पुराने खंडहर, खाली गलियाँ और चारों तरफ फैली सुनसान शांति इस जगह को एक अनोखा अनुभव बनाती है. यहाँ घूमते हुए इतिहास, रहस्य और रोमांच तीनों का स्वाद एक साथ मिलता है जो पिकनिक को बिल्कुल हटके और यादगार बना देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 04, 2025, 19:16 IST
homelifestyle
जैसलमेर में पिकनिक के लिए इन जगहों को बिल्कुल न करे मिस!



