Tourists saw a tiger in Alwar, tourists were thrilled to see the sight – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवरः जिले में इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी और लू के बावजूद सरिस्का में बाघ पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं. बाघ और वन्य जीवों के बीच यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हुए और इसे मोबाइल में कैद भी कर लिया. सरिस्का देश भर में बाघ के लिए जाना जाता है. वर्तमान में यहां बाघों की संख्या बढ़कर 33 से अधिक हो चुकी है. इस कारण सरिस्का में पर्यटकों को बाघो की साइटिंग भी खूब हो रही है. जंगल सफ़ारी के दौरान पर्यटकों को बाघ जिप्सी के आगे दिखाई दिया. गर्मी में अक्सर बाघ एवं अन्य वन्य जीव वाटर होल्स के आसपास रहते है और पानी पीने जल स्रोतों पर आते हैं. इस दौरान पर्यटकों को बाघ की साइटिंग आसानी से हो जाती है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को भीषण गर्मी का सामना तो करना पड़ रहा है, लेकिन इस तेज गर्मी मे पर्यटकों को बाघ नहीं निराश नहीं कर रहे. सरिस्का आने वाले पर्यटकों को आसानी से बाघो की साईटिंग हो रहीं है. सरिस्का मे सफारी के आने वाले पर्यटकों को ज्यादातर एसटी 7,8,9,15,21 की साईटिंग आसानी से हो जाती है. पिछले कई समय से ये बाघ पर्यटकों को रिझा रहे है. जिस से यहां पर्यटकों की संख्या मे इजाफा हो रहा है.
हर साल आते है लाखों पर्यटक
सरिस्का टाइगर रिजर्व अब लोगो के लिए एक खास जगह बन रही है. यहां हर साल लाखों पर्यटक सफ़ारी के लिए आते हैं. पिछले कुछ सालों से बाघों ने सरिस्का आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया है. यहां पर बडी हस्तियां भी सफ़ारी के लिए आते है. अब यहां पर पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा करने के लिए भुलाओ का भी पुनर्वास करवाया गया. हालाकि अभी तक भालू पर्यटकों की पहुंच से बाहर है.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 14:59 IST