Tourists will get the facility of e-cycle in Keoladeo National Park of bharatpur travelling will become easier
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पक्षियों की विविधता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हर साल हजारों पर्यटक यहां आकर इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं. अब नए पर्यटन सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक खास सुविधा जोड़ी जा रही है. इस माह से उद्यान में पर्यटक इलेक्ट्रिक साइकिल के माध्यम से कम मेहनत में अधिक क्षेत्र का आनंद ले सकेंगे. डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि पर्यटकों को अधिक सहूलियत देने के लिए केवलादेव उद्यान में अब ई-साइकिल की सुविधा शुरू की जा रही है.
इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए बनेगा प्वाइंट्स
डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि यह सुविधा पर्यटकों को पारंपरिक साइकिलों की ही तर्ज पर किराए पर उपलब्ध होगी. लेकिन, ई-साइकिल से पर्यटक बिना अधिक थकान के उद्यान का विस्तृत क्षेत्र कवर कर सकेंगे. अभी पर्यटक पैडल वाली साइकिलों का उपयोग करते हैं. जिससे थकान के कारण उद्यान का पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं. यूआईटी (शहरी सुधार न्यास) और जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल प्वाइंट्स बनाए जाएंगे, जहां से पर्यटक किराए पर ई-साइकिल लेकर उद्यान घूमने जा सकेंगे. यूआईटी द्वारा इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही उद्यान में यह सुविधा औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी. डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था से पर्यटकों को थकान कम होगी और वे उद्यान के दूर-दराज के हिस्सों को भी आसानी से देख सकेंगे
ई-साइकिल से घूमना हो जाएगा आसान
फिलहाल केवलादेव उद्यान में पैडल वाली साइकिल और ई-रिक्शा जैसे विकल्प उपलब्ध है. लेकिन, पैडल साइकिल से पर्यटक जल्दी थक जाते हैं और पूरा उद्यान नहीं घूम पाते हैं. वहीं ई-रिक्शा मुख्य मार्ग पर ही चलता है. जिससे उद्यान के छोटे रास्तों पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है. इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्यटकों को मुख्य और छोटे सभी मार्गों पर घूमने का अनुभव मिलेगा. केवलादेव उद्यान प्रशासन का मानना है कि इस नई सुविधा से ना केवल पर्यटकों के बेहतर अनुभव मिलेगा बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. ई-बाइक सुविधा से समय और ऊर्जा की बचत होगी, जिससे पर्यटक भरपूर आनंद के साथ यहां का प्राकृतिक सौंदर्य निहार सकेंगे.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 21:50 IST