Tourists will visit Khatu Shyam and Samod Hanuman Temple | पर्यटन निगम की पहल : खाटूश्याम और सामोद हनुमान मंदिर के कराएगा दर्शन!
जयपुरPublished: May 07, 2023 04:22:33 pm
छोटी काशी से सैकड़ों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा कराने वाली यात्रा कंपनियां खाटूश्याम मंदिर और सामोद हनुमान मंदिर दर्शन कराने के लिए रोज लेकर जाती हैं।
जयपुर @ पत्रिका. छोटी काशी से सैकड़ों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा कराने वाली यात्रा कंपनियां खाटूश्याम मंदिर और सामोद हनुमान मंदिर दर्शन कराने के लिए रोज लेकर जाती हैं। ये कंपनियां प्रति यात्री किराया लेती हैं और कुछ कंपनियां समूह में बुकिंग करके किराये में छूट भी देती हैं। वहीं अब राजस्थान पर्यटन निगम भी जयपुर शहर के लोगों और जयपुर आने वाले पर्यटकों को आस्था के हिसाब से आस-पास के धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों की यात्रा सस्ते किराए में कराने की योजना बना रहा है। नई सुविधा शुरू करने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक वी.पी सिंह के पास प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है।