Traffic arrangements at the swearing-in ceremony of the Chief Minister | 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था

जयपुरPublished: Dec 13, 2023 11:12:42 pm
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर 14 दिसंबर को सुबह 7 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक तक रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात बंद रहेगा। राम निवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्वाध रहेगा। एसएमएस अस्पताल में दिखाने के लिए मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। आम नागरिको को सुविधा के लिए यातायात हैल्प लाईन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 है।