Rajasthan
traffic-pollution-affects-brain-function-study | ट्रैफिक के चक्का जाम में फंस कर दिमाग का हो जाता है डिब्बा गोल, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
जयपुरPublished: Jan 25, 2023 03:48:27 pm
आमतौर पर हमने अनुभव किया है कि ट्रैफिक में फंस कर दिमाग काम करना बंद कर देता है, अब वैज्ञानिकों ने भी इस पर मुहर लगा दी है। एक नई स्टडी का कहना है कि ट्रैफिक पॉल्यूशन के संपर्क में आने के बाद दिमाग की कार्यात्मक क्षमता घट जाती है।

Research on traffic pollution: दुनिया में अपनी तरह की पहली स्टडी में वायु प्रदूषण और अनुभूति के बीच संबंध का समर्थन करने वाले नए सबूत पेश किए गए हैं। शोधकर्ताओं ने 25 स्वस्थ वयस्कों को एक प्रयोगशाला की विशिष्ट परिस्थिति में अलग-अलग समय पर डीजल निकास और फिल्टर्ड हवा का एक्सपोजर दिया। कार्यात्मक चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग यानि मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग फंक्शन (fMRI) का उपयोग करके प्रत्येक जोखिम से पहले और बाद में मस्तिष्क की गतिविधि को मापा गया था।