Rajasthan

Traffic system disrupted in Jaipur city, now you will have to go through these routes to reach Shri Govind Devji and Akshaya Patra temple

काजल मनोहर/जयपुर. कृष्ण जन्माष्टमी के कारण जयपुर में यातायात व्यवस्था बाधित होगी. श्री गोविन्द देवजी मंदिर, 26 अक्षय पात्र मंदिर, इस्कॉन मंदिर में जनसमूह को देखते हुए यातायात पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था की है.

कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यू गेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ और जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके अलावा चारदीवारी में संचालित होने वाली बसों का प्रवेश भी निषेद्य रहेगा. इन बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से किया जाएगा.

श्रद्धालु के लिए पार्किंगगोविंददेवजी आने वाले भक्त अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट, जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे. मन्दिर सेवादारों के पास धारी वाहन ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. इसी तरह काले हनुमान मंदिर और कंवर नगर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे. इसके अलावा ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे. गणगौरी बाजार, चौगान चौराहे की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किंग में पार्क करेंगे.

इन स्थानों पर होगी पार्किंग निषेधजानकारी के अनुसार शार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगी. इन सभी जगह पर पार्किंग निषेध के बोर्ड और बैरिकेडिंग लगाया जाएगा.

अक्षय पात्र मंदिर जाने के लिए यह रहेगी व्यवस्थानई यातायात व्यवस्था के अनुसार अक्षय पात्र मंदिर जाने के लिए जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ , द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 16:20 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj