मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, नरसंहार करते नजर आएंगे नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक मल्टीप्लेक्स में जारी किया गया. यह फिल्म मनोज की 100वीं फिल्म है और इसमें उन्हें इंटेंस एक्शन करते हुए देखा जाएगा.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुविंदर विक्की के किरदार से होती है, जो पूछता है कि भैया जी कौन हैं? बार-बार पूछे जाने पर इसके जवाब में दूसरा किरदार भैया जी के बारे बताता है और यहां से मनोज बाजपेयी की एंट्री को दिखाया जाता है.
परफेक्ट सीन के लिए 7 घंटे तक एक ही जगह बैठी रहीं एक्ट्रेस, 12 घंटे से ज्यादा देर तक चला शूट,बोलीं- ‘मेरी तबीयत…’
क्या खास है ट्रेलर मेंट्रेलर की शुरुआत में ही एक शख्स कहता है, ‘पॉलिटिक्स की बात करें तो सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने के मास्टरमाइंड भैया जी. उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है. एक समय था, जब कुकर्मी मात्र उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था। उस समय सरकार भी वही थे, प्रजा भी वही थे, क्राइम भी वही थे, कानून भी वही थे. इसके बाद वह एक डायलॉग बोलता है- ‘भैया जी, रॉबिन हुड नहीं, वो उसका बाप है.’
Tags: Bollywood news, Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 17:26 IST