हफ्ते में 5 दिन चलेगी जयपुर से तिरुपति जाने वाली ट्रेन, शेखावटी के रेलयात्रियों को मिलेगा लाभ

रेलवे ने दो ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है. दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि तिरुपति जाने वाली ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ाने की मांग रेल यात्री कर रहे थे. अब रेलवे के इस फैसले से शेखावाटी क्षेत्र से दक्षिण की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. रेलवे के पीआरओ शशिकरण ने बताया कि हिसार से चिड़ावा, जयपुर होते हुए तिरुपति जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की संचालन अवधि बढ़ाई गई है. ट्रेन नंबर 09715 और 097716 हिसार-चिड़ावा- जयपुर-तिरुपति के बीच सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार हिसार से चिड़ावा, जयपुर होते हुए तिरुपति जाने वाली ट्रेन एक जून से 26 जून तक (5 ट्रिप) संचालित होगी. वहीं तिरुपति से जयपुर, चिड़ावा होते हुए हिसार तक संचालित ट्रेन 4 जून से 2 जुलाई तक (5 ट्रिप) संचालित की जाएगी.आगे फिर होगी इसकी समीक्षा.इसके बाद यात्री भार देखकर इस ट्रेन की संचालन अवधि की एक बार फिर समीक्षा होगी और यात्री भार लगातार मिलने पर आगे भी इस ट्रेन सेवा को विस्तार मिलने की संभावना है.
सुविधाजनक होगा यात्रियों का सफरआपको बता दें कि शेखावाटी के बहुत से ऐसे लोग हैं जो की दक्षिण भारत में रहते हैं. उनके लिए यह एक बहुत ही सुविधाजनक सफर हो रहा है. साथ में ही शेखावाटी की बहुत से लोगों की तिरुपति में भी आस्था है. तो वह आसानी से वहां पर दर्शन करने के लिए पहुंच पाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:07 IST