Rajasthan
Transfer of 65 IPS officers in Bhajan Lal government | पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 39 जिलों के एसपी बदले

जयपुर में पांच और जोधपुर में चार डीसीपी बदले
जयपुर। भजन लाल सरकार ने शुक्रवार को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 65 आईपीएस के अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें 39 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसके अलावा जयपुर कमिश्नरेट में छह में से पांच और जोधपुर कमिश्नरेट में चारों डीसीपी बदले गए हैं। तबादला सूची में 38 आईपीएस ऐसे हैं जिनको बदलाव के बाद भी फील्ड पोस्टिंग मिली है। इस सूची में ग्यारह डीआईजी के भी तबादले किए गए हैं, जिनमें छह पदोन्नत हुए अधिकारी भी शामिल हैं। इस सूची में एंटी पेपर लीक टास्क वाली एसओजी में दो डीआईजी व एक एसपी को भी लगाया गया है।