transfers in the Education Department#transfer list of Principal, Vice | शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, व्याख्याता और सीनियर टीचर की तबादला सूची जारी
शिक्षा विभाग में चल रही तबादला प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर है। विभाग ने एक बार फिर बम्पर तबादला सूची जारी की है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लेक्चरर और सीनियर टीचर्स की तबादला सूची जारी की गई है।
जयपुर
Published: September 26, 2022 03:32:54 pm
शिक्षा विभाग में चल रही तबादला प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर है। विभाग ने एक बार फिर बम्पर तबादला सूची जारी की है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लेक्चरर और सीनियर टीचर्स की तबादला सूची जारी की गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा और समकक्ष स्तर के 245 प्रधानाध्यापकों और उप प्रधानाध्यापकों, के साथ ही स्कूल शिक्षा से व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की गई है, जिसमें राजनीति विज्ञान के 375, संस्कृत के 35, फिजिक्स के 92, गणित के 30, इतिहास के 2होमसाइंस के 28, कॉमर्स के 29, भूगोल के 208, अर्थशास्त्र के 17, अंग्रेजी के दो, ङ्क्षहदी के4, जीव विज्ञान के 86, रसायन विज्ञान के 119 और अन्य विषयों के 224 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक स्कलों के 16 प्रधानाध्यापक और 35 वरिष्ठ अध्यापकों व दो सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। विभाग ने सभी शाला दर्पण के माध्यम से कार्य ग्रहण व कार्यमुक्त करवाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। जिन व्याख्याओं को प्रोबेशन काल पूरा नहीं हुआ है उन्हें कार्यमुक्त या कार्यग्रहण नहीं करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, व्याख्याता और सीनियर टीचर की तबादला सूची जारी
अगली खबर