Trauma center ready in Jaipuria hospital, will start in March | जयपुरिया अस्पताल में ट्रोमा सेंटर तैयार, मार्च में होगा शुरू, अभी चल रहा ट्रॉयल

जयपुरिया अस्पताल में ट्रोमा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है।
जयपुर। जयपुरिया अस्पताल में ट्रोमा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। मार्च में यह ट्रोमा सेंटर शुरू हो जाएगा। वर्तमान में एसएमएस अस्पताल में सबसे बड़ा ट्रोमा सेंटर है। अब इसके समकक्ष दूसरा ट्रोमा सेंटर जयपुरिया अस्पताल में बना है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रॉयल के तौर पर ट्रोमा को शुरू कर दिया गया है। कल सोमवार से ट्रॉयल के तौर पर ट्रोमा को शुरू कर दिया गया है। लेकिन पूरी तरह से ट्रोमा मार्च से शुरू होगा। यह ट्रॉमा पांच सौ वर्गगज में यह ट्रोमा सेंटर बनकर तैयार हुआ है। कल सोमवार को रोड सेफ्टी डिर्पाटमेंट के अधिकारियों ने विजिट किया था। इसके साथ ही अभी डॉक्टर व अन्य को लेकर आरयूएचएस को अवगत कराया गया है। ताकी मार्च में पूरी तरह से ट्रोमा को शुरू किया जा सके। बहरहाल ट्रोमा को ट्रॉयल के तौर पर शुरू किया गया है।