ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया ने जारी की टॉप 25 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट, टॉप पर जैसलमेर
उदयपुर. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया ने दिसंबर माह में घूमने के लिए देश में 25 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी की है. इसमें प्रदेश उदयपुर को 15वां स्थान मिला है. हालांकि, जैसलमेर को पहली, जयपुर को 12वीं और रणथंभौर को 22वीं बेहतरीन जगह बताया गया है. पोर्टल ने लिखा कि राजस्थान के सबसे दक्षिणी भाग में उदयपुर अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है. यह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.
उदयपुर वायु मार्ग, रेलवे और सड़क मार्ग के माध्यम से भारत के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. शहर के आसपास कई परस्पर जुड़ी प्राकृतिक झीलें हैं. यह शहर अपने ऐतिहासिक राजपूत युग के किलों, भव्य महलों, आकर्षक झीलों, स्थापत्य मंदिरों, संग्रहालयों, दीर्घाओं, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. शहर में घूमने के लिए पिछोला झील, सिटी पैलेस, एकलिंगजी मंदिर, अमराई घाट, विंटेज कार संग्रहालय, शिल्पग्राम आदि कई जगह हैं.
इस न्यू ईयर पर शिल्पग्राम जैसे बड़े आयोजनउदयपुर में दिसंबर माह में पर्यटन अपने पीक पर रहता है. यहां 21 से 30 दिसंबर तक 10 दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें देशभर से कलाकार और शिल्पकार शामिल होने पहुंचेंगे. इसके अलावा 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के समय देशभर से नया साल मनाने हजारों की संख्या में लोग आते हैं.
ऋषिकेश दूसरे और गोवा तीसरे नंबर पर, यहां देखें शहरों की रैंक
1 जैसलमेर, राजस्थान2 ऋषिकेश, उत्तराखंड3 गोवा4 मनाली, हिमाचल प्रदेश5 कच्छ, गुजरात6 कुर्ग, कर्नाटक7 कसौल, हिमाचल प्रदेश8 जिम कोर्बेट, उत्तराखंड9 अलेप्पी, केरल10 पांडिचेरी11 गोकरना, कर्नाटक12 जयपुर, राजस्थान13 मुन्नार, केरल14 चिकमंगलूर, कर्नाटक15 उदयपुर, राजस्थान16 मैक्लोडगंज17 ओली, उत्तराखंड18 अंडमान एवं निकोबार19 मेघालय20 काजीरंगा नेशनल पार्क, असम21 अलीबाग, महाराष्ट्र22 रणथंभौर, राजस्थान23 डलहौजी, हिमाचल प्रदेश24 कसौली, हिमाचल प्रदेश25 धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
Tags: India main tourist spot, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 13:26 IST