CBSE से शुरू हुआ सफर, NEET में 11वीं रैंक, 10वीं में था डॉक्टर बनने का ख्वाब, अब MBBS की ओर बढ़ा कदम

Last Updated:May 07, 2025, 12:47 IST
CBSE, NEET Success Story: जब आप किसी भी चीज को पाने का सपना देखते हैं, तो उसे उसी के अनुसार मेहनत और लगन के साथ काम करना होता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो 10वीं में डॉक्टर बनने का सपना देखा और उसे पूरा करने…और पढ़ें
NEET Success Story: CBSE Board से स्कूलिंग करके नीट में 11वीं रैंक हासिल की हैं.
हाइलाइट्स
NEET में 11वीं रैंक हासिल की हैं.इसके साथ ही नीट में पश्चिम बंगाल स्टेट टॉपर भी रही हैं.अब AIIMS दिल्ली से MBBS कर रही हैं.
NEET Success Story: अगर आप कोई सपना देखते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए उसी के अनुसार मेहनत करने की जरूरत होती है. ऐसे ही सपना एक लड़की ने डॉक्टर बनने का देखा था. उन्होंने इसे पूरा करने के लिए नीट यूजी की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की हैं. इसके साथ ही वह पश्चिम बंगाल स्टेट की टॉपर भी रही हैं. उन्होंने 720 में से 710 अंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम शायंतनी चटर्जी (Sayantani Chatterjee) है.
NEET UG में हासिल की रैंक 11नीट यूजी की परीक्षा में स्टेट टॉपर रहीं शायंतनी चटर्जी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने नेशनल लेवल पर 11वीं रैंक प्राप्त की और लड़कियों में चौथी टॉपर भी बनी हैं, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार शायंतनी ने सीबीएसई बोर्ड स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल बैरकपुर से स्कूलिंग की हैं. कक्षा 10वीं से ही उनका सपना डॉक्टर बनने का था. हालांकि, उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह NEET परीक्षा में राज्य की टॉपर्स में शुमार होंगी.
10वीं में देखा था डॉक्टर बनने का सपनानीट में सफलता पाने वाली शायंतनी जब कक्षा 10वीं में थी, तभी वह डॉक्टर बनने का सपना देखा था. उसे पूरा करने के लिए उन्होंने कक्षा 11वीं कक्षा से ही रेगुलर रूप से प्रश्नपत्र हल करना और मॉक टेस्ट देना शुरू किया था. वह अपनी सफलता का श्रेय बोर्ड के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को देती हैं, जो NEET के अनुसार था. उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान जब बोर्ड ने हमारी परीक्षाओं को विभाजित किया था, तो मुझे NEET की तैयारी करना आसान लगा, क्योंकि MCQ फॉर्मेट NEET से मेल खाता था.
AIIMS से कर रही हैं MBBSवर्ष 2022 की नीट यूजी की परीक्षा में 50,864 छात्रों में शायंतनी चटर्जी का नाम सबसे ऊपर रहा है. नीट यूजी की परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) दिल्ली से MBBS कोर्स में दाखिल लिया है. अब वह एमबीबीएस के दूसरे ईयर की छात्र हैं.
homecareer
CBSE से शुरू हुआ सफर, NEET में 11वीं रैंक, अब MBBS की ओर बढ़ा कदम