पुष्कर घूमना हुआ आसान! किराए पर बाइक लेकर हरी-भरी वादियों में कर सकते हैं सैर, जानें क्या रहता है रेंट

Last Updated:November 27, 2025, 09:39 IST
पुष्कर धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर के पर्यटकों का प्रिय स्थल है. यहां ब्रह्मा मंदिर, सरोवर और संकरी रंगीन गलियों की सैर करने के लिए किराए पर बाइक, बुलेट या स्कूटी लेना सबसे सुविधाजनक विकल्प बनता जा रहा है. रेंटल रेट भी किफायती हैं और स्कूटी 250 रुपये, अपाचे 800 रुपये और बुलेट 1000 रुपये में उपलब्ध है. वाहन लेने के लिए भारतीय पर्यटकों को आधार और ड्राइविंग लाइसेंस तथा विदेशियों को पासपोर्ट, वीजा और इंटरनेशनल लाइसेंस दिखाना जरूरी है.
अजमेर. राजस्थान का पुष्कर अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां स्थित ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर सरोवर, रंग-बिरंगी गलियों और मरुस्थलीय नजारों को देखने हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. अगर आप भी पुष्कर घूमने का प्लान बना रहे हैं और आसानी से सभी पर्यटन स्थलों की सैर करना चाहते हैं, तो किराए पर बाइक, बुलेट या स्कूटी लेना बेहतरीन विकल्प बन सकता है. इससे आप पुष्कर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को आसानी से देख सकते हैं.
बाइक रेंटल एजेंसी संचालक प्रभु पटेल ने लोकेल 18 को बताया कि आजकल पर्यटक अपने सफर को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए बाइक राइड को प्राथमिकता दे रहे हैं. इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि पुष्कर के संकरे रास्तों और घाटियों में घूमना भी बेहद आसान हो जाता है.
रेंटल रेट भी काफी किफायती है
पुष्कर में बाइक, बुलेट या स्कूटी का रेंटल रेट भी काफी किफायती है. स्कूटी का किराया 24 घंटे के लिए मात्र 250 रुपए से शुरू होता है. वहीं, अगर आप थोड़ी स्पीड और स्पोर्टी राइड का मजा लेना चाहते हैं, तो अपाचे बाइक 800 रुपए में मिल जाती है. क्रूजर या हैवी बाइक पसंद करने वालों के लिए बुलेट 1000 रुपए प्रति 24 घंटे के रेट पर उपलब्ध है. एजेंसी संचालक ने आगे बताया कि किराए पर वाहन लेने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
वाहन लेने के लिए इन नियमों का पालन करना अनिवार्य
भारतीय पर्यटकों को आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होता है, जबकि विदेशी सैलानियों के लिए पासपोर्ट, वीजा और इंटरनेशनल लाइसेंस की कॉपी देना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वाहन पर्यटक को सौंपा जाता है. यह नियम सुरक्षा और सही दस्तावेजीकरण के लिए बनाए गए हैं, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम रहे. उन्होंने आगे कहा कि किराए की बाइक या स्कूटी पर पुष्कर की गलियों में घूमते हुए स्थानीय संस्कृति, बाजारों और खूबसूरत नजारों को करीब से महसूस किया जा सकता है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 27, 2025, 09:39 IST
homerajasthan
किराए पर बाइक लेकर पुष्कर की कर सकते है सैर, जानें क्या रहता है रेंट



